Menu Close

आईबी अधिकारी अंकित शर्मा की हत्या का आरोपी मुसा कुरैशी तेलंगाना से गिरफ्तार

नई दिल्ली – आईबी अधिकारी अंकित शर्मा की हत्या के एक आरोपी को दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने तेलंगाना से गिरफ्तार किया है। पुलिस अधिकारियों ने बुधवार को जानकारी दी है कि, यह गिरफ्तारी 2020 के नॉर्थईस्ट दिल्ली दंगों के दौरान हुई 34 साल के आईबी अधिकारी की हत्या के सिलसिले में की गई है।

उन्होंने बताया कि, मुंजताजिम उर्फ मुसा कुरैशी दिल्ली के चांद बाग इलाके का रहने वाला है, जिसे स्पेशल सेल ने सोमवार को ही तेलंगाना के मीरपेट के गायत्री नगर से गिरफ्तार किया था। दिल्ली पुलिस के अनुसार, इंटेलीजेंस ब्यूरो के अधिकारी अंकित शर्मा की 25 फरवरी, 2020 को उत्तर-पूर्वी दिल्ली के मेन करावल नगर इलाके में चांद बाग पुलिया, खजूरी नाला पर भीड़ द्वारा बेरहमी से हत्या कर दी गई थी।

आरोपियों ने अंकित के शव को चांद बाग नाले में फेंक दिया था, जो अगले दिन बरामद किया गया था। स्पेशल सेल के डीसीपी पीएस कुशवाह ने कहा कि जांच के दौरान आम आदमी पार्टी के सीटिंग काउंसलर ताहिर हुसैन समेत 10 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया था। पोस्ट-मॉर्टम रिपोर्ट के अनुसार, अंकित पर धारदार हथियारों से 52 बार हमला किया गया था।

जांच के दौरान और सह-आरोपियों से पूछताछ में पाया गया कि, कुरैशी भी उस हिंसक भीड़ में सक्रिय तौर पर शामिल था। मुसा कुरैशी 2020 के फरवरी से ही फरार था, इसलिए दिल्ली की अदालत ने उसे फरार अपराधी घोषित कर रखा था। उसकी गिरफ्तारी के लिए जानकारी देने वालों को दिल्ली पुलिस ने 50,000 रुपए का इनाम देने की भी घोषणा कर रखी थी।

पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी ने कहा, ‘सूत्र से मिली जानकारी के आधार पर हमने पाया कि कुरैशी पिछले 6 महीनों से तेलंगाना में रह रहा था। इसलिए स्पेशल सेल की एक टीम आरोपी का पता लगाने और पकड़ने के लिए तेलंगाना भेजी गई थी। यह भी पता चला था कि आरोपी तेलंगाना के मीरपेट में गायत्री नगर के एक खास केमिस्ट की दुकान पर अक्सर आता है। इसलिए, सोमवार को जब कुरैशी को केमिस्ट की दुकान पर देखा गया तो उसे फौरन दबोच लिया गया।’

स्रोत : आग्रा भारत

Related News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *