Menu Close

हिन्दू जनजागृति समिति एवं समस्त हिन्दुत्वनिष्ठों की ओर से राज्य में सामूहिक शस्त्रपूजन संपन्न !

हिन्दू राष्ट्र संकल्प अभियान

साई (पेण, रायगढ) में भवानीमाता मंदिर में किया शस्त्रपूजन एवं जयघोष करते हुए धर्मप्रेमी

पुणे – दशहरा के दिन विजय के प्रतीक स्वरूप शस्त्रपूजन करना, यह हिन्दू धर्म की परंपरा है । हिन्दू जनजागृति समिति के द्विदशकपूर्ति के उपलक्ष्य में आरंभ किए हिन्दू राष्ट्र संकल्प अभियान के अंतर्गत समिति एवं समस्त हिन्दुत्वनिष्ठों ने विविध स्थानों पर सामूहिक शस्त्रपूजन किया । महाराष्ट्र के अमरावती, संभाजीनगर, पुणे, सातारा, कोल्हापुर, रत्नागिरी, रायगढ, ठाणे, सिंधुदुर्ग एवं कर्नाटक के बेंगळुरू में कुल २५ स्थानों पर सामूहिक शस्त्रपूजन किया गया । इस अवसर पर हिन्दू राष्ट्र स्थापना के लिए प्रार्थना, प्रतिज्ञा एवं सच्चिदानंद परब्रह्म डॉ. आठवलेजी के विजयादशमी निमित्त का संदेश सभी को पढकर सुनाया गया । इस उपक्रम में १ सहस्र २०० से भी अधिक हिन्दुत्वनिष्ठ एवं धर्मप्रेमी सम्मिलित हुए थे ।

अमरावती में छत्रपति शिवाजी महाराजजी की प्रतिमा (पुतले )के समक्ष शस्त्रपूजन

क्षणिकाएं

१. बेंगळुरू में माता श्री ललितादेवी के मंदिर में पुजारी ने शस्त्रपूजन किया । ‘हिन्दू राष्ट्र का कार्य निर्विघ्नरूप से संपन्न होने दें, इसके लिए देवी आपको शक्ति देगी’, इस आशीर्वाद के साथ पुजारी ने प्रसादस्वरूप में कुंकू एवं फूल दिया ।

२. कोल्हापुर के मंगेश मंदिर में पूजन होने पर मंदिर में आनेवाले श्रद्धालु शस्त्रपूजन के स्थान पर आकर शस्त्रों की भी पूजा कर रहे थे ।

Related News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *