बांदा के रामभक्तों का लगन से डेढ वर्ष किए आंदोलन का परिणाम
सामाजिक माध्यमातून क्षमायाचना का चलचित्र किया प्रसारित !
सावंतवाडी (जि. सिंधदुर्ग) – प्रभु श्रीरामचंद्र के विज्ञापन से अनादर करनेवाले ‘मंगलम् ऑर्गेनिक्स’ नामक कपूर बनानेवाले अस्थापन के मालिक पंकज दुधोजवाला ने समस्त रामभक्त एवं श्रद्धालुओं से सार्वजनिक क्षमायाचना की है। विधायक नितेश राणे के इस प्रकरण में ध्यान देने के उपरांत क्षमायाचना का चलचित्र (वीडियो) संबंधित मालिक ने सामाजिक माध्यमों द्वारा प्रसारित किया है । हिन्दुओं की दृष्टि से यह आनंददायी समाचार है, तब भी आस्थापन के मालिक ने बांदा के रामभक्तों द्वारा गत डेढ वर्ष से चल रहे आंदोलन की उपेक्षा की है, यह नहीं भूल सकते ।
कपूर बनानेवाले ‘मंगलम् ऑर्गेनिक्स’ नामक आस्थापन ने डेढ वर्ष पूर्व कपूर का विज्ञापन दूरदर्शन द्रारा प्रसारित किया था । उसमें प्रभु श्रीरामचंद्र का अनादर किया गया था । इसलिए भक्तों में अप्रसन्नता थी । बांदा शहर के सभी देवस्थान, व्यापारी एवं नागरिकों ने ऐसी भूमिका लेते हुए कि आस्थापन के कपूर का उपयोग नहीं करना है, ‘त्याग’ आंदोलन शुरू किया था ।
‘मंगलम् ऑर्गेनिक्स’ नामक आस्थापन द्वारा प्रसारित वीडियो –
गत डेढ वर्ष से चल रहे इस आंदोलन का कोई ठोस परिणाम न दिखाई देने पर बांदा के आशुतोष भांगले ने सामाजिक माध्यमों से राजकीय पक्षों को इस पर ध्यान देने का आवाहन किया था । उस अनुसार बांदा के सरपंच अक्रम खान ने इस आंदोलन की जानकारी लेकर विधायक नीतेश राणे से मिलकर उन्हें दी । तदुपरांत आंदोलन से प्रभावित हुए विधायक राणे ने आंदोलकों की बांदा में भेट लेकर प्रशंसा भी की थी, इसके साथ ही ‘इस आस्थापन को क्षमा मांगने के लिए बाध्य करेंगे’, ऐसा आश्वासन दिया था । तदानुसार ‘मंगलम् ऑर्गेनिक्स’के मालिक पंकज दुधोजवाला ने अपने वीडियो में क्षमा मांगते हुए कहा कि ‘भक्तों की भावना आहत करने का हमारे आस्थापन का कोई भी उद्देश्य नहीं था । अब यह विज्ञापन हटा दिया गया है । यदि किसी की भावनाओं को ठेस पहुंची हो, तो समस्त भक्तों से क्षमा मांग रहे हैं ।’
आंदोलन का समर्थन कर संबंधित आस्थापन को क्षमा मांगने के लिए बाध्य करनेवाले बांदा के व्यापारी, आंदोलक एवं नागरिकों को विधायक नीतेश राणे का आभार माना है ।