बीड में हिन्दू जनजागृति समिति के द्विदशकपूर्ति की वर्षगांठ समारोह में संगठितरूप से धर्मकार्य करने का उपस्थित हिन्दुओं का निर्धार !
बीड (महाराष्ट्र) – ‘हलाल’ केवल एक प्रमाणपत्र है’, इस भ्रम में न रहते हुए हिन्दुओं को यह आर्थिक जिहाद रोकने के लिए व्यापक स्तर पर संगठित होकर आंदोलन करना आवश्यक है, ऐसा स्पष्ट प्रतिपादन हिन्दू जनजागृति समिति के गुजरात राज्य, पश्चिम महाराष्ट्र, कोकण, मराठवाडा समन्वयक श्री. मनोज खाडये ने किया । २ अक्टूबर को जैन भवन में समिति द्वारा आयोजित द्विदशकपूर्ति वर्षगांठ समारोह में वे बोल रहे थे ।
इस अवसर पर व्यासपीठपर कीर्तनकार ह.भ.प. प्रज्ञाताई भरतबुवा रामदासी, समिति के बीड जिला समन्वयक श्री. राजन बुणगे भी उपस्थित थे । इस वर्षगांठ समारोह से प्रेरणा लेकर हिन्दू राष्ट्र स्थापना का कार्य संगठितरूप से करने का निर्धार उपस्थित धर्मप्रेमियों ने किया । इस कार्यक्रम का समापन ‘हिन्दू राष्ट्र स्थापना की प्रतिज्ञा’ लेकर किया गया ।
भारतीयों को धर्माचरण करना और उसका अध्यात्मशास्त्र समझना आवश्यक ! – ह.भ.प. प्रज्ञाताई रामदासी, कीर्तनकार
भारतीय नागरिक पश्चिमी विकृतिकरण की बलि चढने से वे अपनी महान हिन्दू संस्कृति भूल गए हैं; जबकि अन्यत्र कहीं भी यह उपलब्ध न होनेवाला अध्यात्मशास्त्र समझने के लिए विदेशी भारी संख्या में भारत में आ रहे हैं । इसलिए भारतीयों को इसका महत्त्व ध्यान में लेकर अध्यात्मशास्त्र समझकर लेना और धर्माचरण करना आवश्यक है ।
उपस्थित मान्यवर : भाजप के शहर अध्यक्ष भगीरथ बियाणी, भाजप युवा मोर्चा के अध्यक्ष श्री. दत्ता परळकर, श्री. जयसिंग चुंगडे (मामा) के साथ ही धर्मप्रेमी भारी संख्या में उपस्थित थे ।
हिन्दुत्वनिष्ठों का मनोगत
१. अधिवक्ता महेश धांडे, संस्थापक अध्यक्ष, जगदंब प्रतिष्ठान, बीड – देवताओं का अनादर, धर्माचरण, ‘योग्य क्या और अयोग्य क्या ?’, यह हमें हिन्दू जनजागृति समिति के माध्यम से समझ में आया । मेरी अंतिम श्वास तक साथ में कार्य करूंगा ।
२. अधिवक्ता स्वप्नील गलधर, भाजप के मंडल अध्यक्ष, बीड – समिति का कार्य बहुत अच्छे से चल रहा है । समिति के कार्यकर्ता मन लगाकर धर्मसेवा कर रहे हैं । ‘मेरी आयु भी समिति के कार्यकर्ताओं को लगे; समिति का कार्य सातत्य से चलता रहे’, ऐसी मैं भगवान से प्रार्थना करता हूं ।
विशेष – इस कार्यक्रम में ‘हलाल सख्तीविरोधी’ कृति समिति की स्थापना की गई ।