हिन्दू जनजागृति समिति का सुराज्य अभियान उपक्रम
१. वर्धा
वर्धा – त्योहार, उत्सव एवं विद्यालयीन छुट्टियों में निजी ट्रैवल्स के मालिकों द्वारा टिकटों के अधिक पैसे लेकर यात्रियों को लूटा जा रहा है । इस पर प्रतिबंध लगाने के संदर्भ में परिवहन विभाग ने राज्य के सभी परिवहन कार्यालयों में आदेश दिए हैं । इस संदर्भ में तुरंत कार्यवाही की जाए, इसके लिए हिन्दू जनजागृति समिति की ओर से सुराज्य अभियान के अंतर्गत स्थानीय उपप्रादेशिक परिवहन निरीक्षक मेघल अनासने को निवेदन दिया गया । इस अवसर पर हिन्दू जनजागृति समिति के श्री. नरेंद्र देशपांडे, डॉ. पंडित थोटे, श्रीमती भक्ति चौधरी आदि उपस्थित थीं ।
यात्रियों की आर्थिक लूट रोकने के संदर्भ में की जानेवाली कार्यवाही के विषय में निर्देश परिवहन आयुक्त ने २५ अगस्त २०२२ को सर्व प्रादेशिक परिवहन एवं उपप्रादेशिक परिवहन अधिकारियों को दिए गए हैं । इस आदेश में ‘निजी ट्रैवल बस जहां से छूटती हैं, वहां टिकट का दरपत्रक लगाया जाए’, ऐसे निर्देश दिए गए हैं । इन निर्देशों का पालन हो रहा है या नहीं, यह भी देखने के लिए बताया है । ‘वर्धा जिले में इसकी तुरंत कार्यवाही की जाए’, ऐसी मांग भी निवेदन में की गई है ।
२. अमरावती
इस अवसर पर समिति के सुराज्य अभियान समन्वयक अधिवक्त्या श्रीमती प्राजक्ता वरूडकर-जामोदे, इसके साथ ही श्री. गिरीश कोमेरवार, डॉ. रमेश वरूडकर, श्रीमती किरण कोमेरवार उपस्थित थीं । इस अवसरपर प्रादेशिक परिवहन अधिकारी राजाभाऊ गीते ने सकारात्मक प्रतिसाद देकर निवेदन की मांगें पूर्ण करने का आश्वासन दिया ।