देहली के जंतरमंतर में हुए हिन्दू राष्ट्र-जागृति आंदोलन में की गई मांग !
नई देहली – जिन्हें अल्पसंख्यक कहा जाता है, ऐसों को ‘वक्फ कानून’ अधिकार देता है । तत्कालीन काँग्रेस सरकार ने वक्फ कानून में सुधार कर, वक्फ बोर्ड को अमर्यादित अधिकार दिए हैं । ऊपर से भले ही ऐसा प्रतीत हो कि यह कानून मुसलमानों की धार्मिक मालमत्ता की रक्षा करने के लिए बनाया गया है; परंतु वास्तव में इस कानून द्वारा हिन्दुओं के घर, दुकानें, भूमि एवं धार्मिक स्थल ही नहीं, अपितु सरकारी मालमत्ता भी सहजता से हडपी जा सकती है । देशभर में इस कानून का दुरुपयोग कर, ‘‘लैंड जिहाद’’ (भूमि जिहाद) किया जा रहा है । यह कानून धार्मिक भेदभाव करनेवाला, संविधानविरोधी होने से उसे तुरंत रहित किया जाए, ऐसी मांग हिन्दू जनजागृति समिति के राष्ट्रीय मार्गदर्शक सद्गुरु डॉ. चारुदत्त पिंगळे ने की । यहां के जंतरमंतर पर ‘हिन्दू राष्ट्र-जागृति आंदोलन’ किया गया । इस अवसर पर उन्होंने उपरोक्त मांग की । इस आंदोलन में हरियाणा राज्य के जमालपुर के श्री. देश यादव, सोनीपत के श्री. अजय कुमार एवं अन्य धर्मप्रेमी सहित समिति के अनेक कार्यकर्ता उपस्थित थे ।
ब्रिटन में हिन्दुओं पर आक्रमण करनेवाले धर्मांधों पर कठोर कार्रवाई करें ! – आंदोलन की मांग
ब्रिटन के लिसेस्टर शहर में हिन्दू समाज को लक्ष्य करने का नियोजित कुटिल प्रयत्न मुसलमान कट्टरतावादियों ने आरंभ किया है । हिन्दू समाज में आतंक फैलना के उद्देश्य से हिन्दुओं पर आक्रमण किए गए । ये आक्रमण करनेवाले धर्मांध एवं उनके संगठन, साथ ही ब्रिटन के शांतिप्रेमी हिन्दू समाज के विरोध में मनगढंत और झूठे समाचार देनेवालों पर कठोर कार्रवाई की जाए, ऐसी मांग इस आंदोलन में की गई ।