नगर – भारत ‘सेक्युलर’ देश होते हुए भी देश में धर्म के नाम पर समांतर ‘इस्लामी अर्थव्यवस्था’ हलाल प्रमाणपत्र द्वारा निर्माण की जा रही है । इस हलाल अर्थव्यवस्था के कारण भारतीय अर्थव्यवस्था को, इसके साथ ही राष्ट्र की सुरक्षा को संकट निर्माण हो गया है । ऐसी हलाल अर्थव्यवस्था का विरोध करने के लिए राज्यभर के प्रत्येक जिले में ‘हलाल सख्ती विरोधी कृति समिति’ स्थापित की जाएगी, ऐसी जानकारी हिन्दू जनजागृति समिति के महाराष्ट्र एवं छत्तीसगढ राज्यों के प्रवक्ता श्री. सुनील घनवट ने पत्रकार परिषद में दी है । नगर के यश पैलेस में आयोजित पत्रकार परिषद में वे बोल रहे थे । इस अवसर पर नगर के व्यापारी, इसके साथ ही भाजप के जिला सचिव श्री महावीर कांकरिया, इसके साथ ही बजरंग दल के चे शहर संयोजक श्री. कुणाल भंडारी, विद्यार्थी सेना जिलाध्यक्ष श्री. सुमित वर्मा भी उपस्थित थे ।
प्रत्येक जिले में ‘हलाल सख्तीविरोधी कृति समिति’ स्थापित हो रही है । इस उपक्रम में राष्ट्रप्रेमी नागरिक सहभागी हों, ऐसा आवाहन समिति की ओर से किया गया ।
संपूर्ण देशभर में हिन्दू जनजागृति समिति की ओर से ‘हलाल उत्पादन मुक्त दिवाली’ अभियान चलाया जा रहा है । हलाल प्रमाणित उत्पादन लेना टालें और ‘हलाल उत्पादन मुक्त दिवाली’ मनाएं, ऐसा आवाहन इस अवसर पर किया गया ।