Menu Close

हिन्दुओं को कर्महिन्दू बनने का प्रयत्न करना आवश्यक – सद्गुरु नीलेश सिंगबाळ, धर्मप्रचारक, हिन्दू जनजागृति समिति

हिन्दू जनजागृति समिति के द्विदशपूर्ति के उपलक्ष्य में गांगकला (उत्तरप्रदेश) में वर्षगांठ का कार्यक्रम

हिन्दू राष्ट्र का जयघोष करते हुए 1. सद्गुरु नीलेश सिंगबाळ एवं धर्मप्रेमी

वाराणसी (उत्तरप्रदेश) – हम भाग्यवान हैं कि हमने हिन्दू धर्म में जन्म लिया है; परंतु इस जन्म का सार्थक करने के लिए हमें कर्म से भी हिन्दू बनने के लिए प्रयत्न करना आवश्यक है । हम मेकॉलेपुत्र नहीं, अपितु ऋषिपुत्र हैं । वर्तमान में धर्मशिक्षा देने की व्यवस्था न होने से हिन्दू युवक पाश्चात्य विकृति का अंधानुकरण कर रहे हैं । हिन्दुओं द्वारा धर्माचरण किए बिना हिन्दू राष्ट्र की स्थापना नहीं हो सकती । इसलिए सभी को धर्माचरण करना आवश्यक है, ऐसा प्रतिपादन हिन्दू जनजागृति समिति के धर्मप्रचारक सद्गुरु नीलेश सिंगबाळ ने किया । हिन्दू जनजागृति समिति के द्विदशपूर्ति के उपलक्ष्य में गांगकला, बडागांव की शिवपुरी वाटिका के सभागृह में समिति का वर्षगांठ समारोह आयोजित किया गया था । उस समय उन्होंने उपरोक्त मार्गदर्शन किया ।

इस अवसर पर समिति के उत्तरप्रदेश एवं बिहार समन्वयक श्री. विश्वनाथ कुलकर्णी ने समिति के २० वर्षों के कार्य से उपस्थितों को परिचित करवाया । इसके साथ ही सनातन संस्था के श्री. गुरुराज प्रभु ने ‘वर्तमान काल में साधना की आवश्यकता’ इस विषय पर मार्गदर्शन किया । इस कार्यक्रम में ‘हलाल जिहाद ? भारतीय अर्थव्यवस्था पर नया आक्रमण’, इस हिन्दी भाषा के ग्रंथ का लोकार्पण किया गया । कार्यक्रम के अंत में हिन्दू राष्ट्र की स्थापना के लिए प्रतिज्ञा ली गई ।

‘हलाल जिहाद ? भारतीय अर्थव्यवस्था पर नया आक्रमण’, इस हिंदी भाषा के ग्रंथ का लोकार्पण करते हुए बाएं से श्री. विश्‍वनाथ कुलकर्णी, सद्गुरु नीलेश सिंगबाळ एवं श्री. गुरुराज प्रभु

क्षणिकाएं

१. बडागांव व्यापारी मंडल के उपाध्यक्ष श्री. विकास कुमार वैश्य ने कार्यक्रम के लिए मंडप, ध्वनिक्षेपक व्यवस्था, विद्युत्जनित्र (जेनरेटर) एवं अन्य व्यवस्था की थी । उनकी पत्नी का स्वास्थ्य ठीक न होना और उनके दामाद भी ‘अतीदक्षता विभाग’में भर्ती होते हुए भी वे कार्यक्रम में सम्मिलित हुए ।

२. सभागृह के मालिक श्री. सीताराम अग्रहरी बडागांव के बडे व्यापारी होते हुए भी उन्होंने कार्यक्रम की तैयारी की ओर ध्यान दिया । ‘कार्यक्रम में सद्गुरु उपस्थित रहनेवाले हैं’, वे इस भाव से पूरे समय कार्यक्रम में सम्मिलित हुए ।

३. चक्खखारावन के प्रमुख रविंद पटेल ने अपने गांव में होने जा रही नई पंचायत भवन की समिति में कार्यक्रम रखने की इच्छा प्रदर्शित की ।

Related News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *