अमरावती के हिन्दू राष्ट्र-जागृति आंदोलन के धर्मप्रेमियों की मांग
अमरावती – वक्फ कानून में काँग्रेस सरकार ने वक्फ बोर्ड को अमर्याद अधिकार दिया है । यह कानून ऊपर से भले ही ऐसा प्रतीत हो कि वह मुसलमानों की धार्मिक संपत्ति संरक्षित करने के लिए है; परंतु वास्तव में उसके माध्यम से हिन्दुओं के घर, दुकान, खेती, भूमि एवं धार्मिक स्थल ही नहीं, अपितु सरकार की संपत्ति भी सहजता से छीनी जा सकती है । देशभर में कानून के दुरुपयोग से हो रहा यह ‘लैंड जिहाद’ ही है । यह धार्मिक भेदभाव करनेवाला, संविधानविरोधी काला कानून तुरंत निरस्त किया जाए, ऐसा मत हिन्दू राष्ट्र जागृति आंदोलन में हिन्दू जनजागृति समिति के जिला समन्वय श्री. नीलेश टवलारे ने व्यक्त किया । आंदोलन के लिए अनेक हिन्दुत्वनिष्ठ एवं धर्मप्रेमी उपस्थित थे ।
‘भारत रक्षा मंच’ के महानगर प्रमुख श्री. विनय मोटवानी, राष्ट्रीय श्रीराम सेना के जिलाउपाध्यक्ष श्री. संगम गुप्ता ने भी इस अवसर पर कानून के विरोध में अपना मत व्यक्त किया ।
'वक्फ बोर्ड ' को देश की भूमि हडपने के असिमित अधिकार देनेवाला #WaqfAct निरस्त करें, इस मांग हेतु अमरावती में हिंदुत्वनिष्ठ संगठनों द्वारा हिन्दू राष्ट्र -जागृति आंदोलन !#remove_waqf_act pic.twitter.com/Ky5fC4SY8l
— HinduJagrutiOrg (@HinduJagrutiOrg) October 14, 2022
‘भारत रक्षा मंच’के जिला उपाध्यक्ष श्री. राजेश मिश्रा, अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा के प्रदेश अध्यक्ष श्री. राजेंद्रसिंह राजपूत, विश्व हिन्दू परिषद के महानगर अध्यक्ष श्री. दिनेश सिंह एवं महानगर सहमंत्री श्री. मयूर जयस्वाल, भाजप किसान विकास गठबंधन के जिला ग्रामीण महासचिव श्री. प्रदीप ठोसर, श्री कौंडण्यपुर पीठ के विश्वस्त श्री. गिरीधर चव्हाण आदि आंदोलन के लिए उपस्थित थे ।
क्षणिकाएं
१. युवा धर्मप्रेमियों ने आंदोलन में उत्स्फूर्तता से घोषणाएं दीं ।
२. रास्ते से आने-जाने वाले लोग हिन्दू विषय सुनकर स्वयं ही हस्ताक्षर अभियान में सहभागी हुए और उन्होंने भी घोषणाओं में सहभाग लिया ।
३. ‘हिन्दू जनजागृति समिति द्वारा ही यह गंभीर विषय हमें समझ में आया’, ऐसा मत उपस्थितों ने व्यक्त किया ।