भिवंडी में कार्यक्रम
ठाणे – ‘‘आज हिन्दुओं पर विविध माध्यमों से आक्रमण हो रहे हैं । धर्मांधों की कुटिल चाल पहचानकर अब तो हिन्दुओं को एकत्र आना चाहिए । केवल भावनिक स्तर पर कार्य न करते हुए आध्यात्मिक स्तर पर कार्य होना आवश्यक है । हिन्दुओं के मंदिरों में धर्मशिक्षावर्ग के माध्यम से एकत्र आना आवश्यक है । हिन्दू जागृत होने पर ही हिन्दू धर्मियों पर हो रहे इन आक्रमणों को रोकना संभव होगा’’, ऐसा वक्तव्य हिन्दू जनजागृति समिति के प्रवक्ता श्री. सतीश कोचरेकर ने भिवंडी में किया । यहां वेहेळे ग्रामीण भाग के लोढा धाम में हिन्दू आगरी-कोळी संगठन की ओर से धर्म जागरण शिविर एवं सामाजिक उपक्रम का आयोजन किया गया था । संगठन के अध्यक्ष महेंद्र पाटील की अध्यक्षता में संपन्न इस अधिवेशन में आगरी-कोळी भूमिपुत्र महासंघ के अध्यक्ष एवं सर्वोच्च न्यायालय के अधिवक्ता भारद्वाज चौधरी मुख्य अतिथि के रूप में पधारे थे ।
हिन्दूतेजसूर्य श्री. धनंजय देसाई ने उपस्थितों से ‘वीडियो कॉल’द्वारा संवाद साधकर संगठन के धर्मकार्य को शुभकामनाएं दीं । उन्होंने प्रत्येक परिस्थिति में दृढता से साथ देने का आश्वासन भी दिया । अंजुर गांव की महिला मंडल की अध्यक्षा श्रीमती वंदना चव्हाण ने संस्कार, धार्मिक एवं सांस्कृतिक विषयों पर, इसके साथ ही ‘महिलाओं के सक्षमीकरण’ विषय पर मार्गदर्शन किया । इसके पश्चात अपने दैनंदिन जीवन से हलाल प्रमाणित उत्पादनों के उपयोग को समूलरूप से हटाकर स्थानीय भूमिपुत्रों के रोजगार एवं व्यवसाय का अधिक समर्थन देने का एकमत से निर्णय हुआ ।