Menu Close

कोल्हापुर में हिन्दू जनजागृति समिति की ओर से श्री शिवप्रतिष्ठान हिन्दुस्थान के ‘श्री दुर्गामाता दौड’ का स्वागत, साथ ही धारकारियों का प्रबोधन !

केरले गांव के श्री दुर्गामाता दौड के अवसर पर प्रबोधन के समय पर उपस्थित धारकरी

कोल्हापुर – श्री शिवप्रतिष्ठान हिन्दुस्थान की ओर से प्रतिदिन निकाली जानेवाली ‘श्री दुर्गामाता दौड’ का हिन्दू जनजागृति समिति की ओर से कोल्हापुर जिले में जगह-जगह पर श्रीफल (नारियल) चढाकर, ध्वज को हार अर्पण करने के साथ ही आरती कर स्वागत किया गया । जिले में विविध स्थानों पर हो रहे दौड के प्रसंग में समिति के कार्यकर्ताओं ने राष्ट्र एवं धर्म के साथ ही विविध विषयों पर प्रबोधन किया ।

१. पेठवडगांव की दौड में हिन्दू जनजागृति समिति के कोल्हापुर जिला समन्वयक श्री. किरण दुसे ने विषय प्रस्तुत किया । इस प्रसंग में बडी संख्या में धारकरी उपस्थित थे । गांव के एक राष्ट्रप्रेमी ने ‘हलाल जिहाद’के ५० ग्रंथों का वितरण किया ।

२. मांगूर की दौड में कोल्हापुर जिला समन्वयक श्री. किरण दुसे ने ‘संस्कृतिरक्षण’ का विषय प्रस्तुत किया । इस प्रसंग में ५०० से भी अधिक धारकरी उपस्थित थे ।

३. शाहूवाडी में हिन्दू जनजागृति समिति की श्रीमती पूजा कुलकर्णी ने आरती कर दौडी का स्वागत किया ।

४. शिरोली में स्वसंरक्षण प्रशिक्षणवर्ग के श्री. प्रथमेश गावडे ने श्री दुर्गामाता दौड के ध्वज को पुष्पहार अर्पण किया ।

५. भादोले के श्री. प्रीतम पवार द्वारा प्रस्तुत विषय का लाभ ४० धारकारियों ने लिया ।

६. भेंडवडे में श्री. किरण दुसे ने ‘हिन्दू राष्ट्र’ इस विषय पर प्रबोधन किया । उस प्रसंग में ८० धारकरी उपस्थित थे और केरले में श्री. किरण के इसी विषय पर किए मार्गदर्शन का लाभ १०० धारकारियों ने लिया ।

Related News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *