Menu Close

‘काफिरों वक्त आने पर तुम्हें गाड देंगे’ : इंस्टाग्राम पर जहरीली रील बनाने वाला मुस्तफा खान गिरफ्तार

कंटेंट के नाम पर दी थी हिंदुओं को धमकी

राजस्थान की कोटा पुलिस ने गुरुवार (20 अक्टूबर 2022) को मुस्तफा अरशद अली उर्फ अरशद खान नाम के एक इस्लामवादी इन्फ्लुएंसर को इंस्टाग्राम रील में हिंदुओं को जान से मारने की धमकी देने के आरोप में गिरफ्तार किया। अरशद खान ने 17 अक्टूबर को पोस्ट की गई अपनी इंस्टाग्राम रील में कहा था, “हमारी खामोशी की अलामत काफिरों तुम्हारे लिए बेहतर नहीं। वक्त आने पर गाड़ देंगे तुम्हें, जहाँ तुम खड़े होगे वहीं।”

घटना की पुष्टि करते हुए कोटा पुलिस ने गुरुवार शाम जानकारी दी कि नईम अली के बेटे अरशद अली को गिरफ्तार कर लिया गया है। इससे पहले 19 अक्टूबर को कोटा पुलिस ने ट्वीट कर इस मामले की जानकारी उच्चाधिकारियों को दी थी। ध्यान दें, पुलिस ने अरशद अली नाम का इस्तेमाल किया। वहीं गिरफ्तार किए गए व्यक्ति ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर अरशद खान नाम का इस्तेमाल किया। यहाँ वह आपत्तिजनक वीडियो पोस्ट करता है।

यह घटना तब सामने आई जब कोलकाता स्थित इस्कॉन के उपाध्यक्ष राधारमण दास ने ट्विटर पर इसका एक वीडियो साझा किया। वीडियो में मुस्तफा अरशद खान कहता है कि जब समय आएगा तो वह सभी काफिरों को जमीन में गाड़ देगा। राधारमण दास ने अपने ट्वीट में लिखा था, “यह एक इस्लामिक इन्फ्लुएंसर है। इंस्टाग्राम पर इसके 14,000 से अधिक फॉलोअर्स हैं। मुस्लिम इस बात को लेकर पूरी तरह से आश्वस्त हैं कि जब उनका समय आएगा तो वे हिंदुओं के साथ क्या करेंगे। हिंदुओं, आप क्या करेंगे?”

इस वीडियो को बॉम्बे हाई कोर्ट में प्रैक्टिस करने वाले एडवोकेट और बीजेपी महाराष्ट्र के कानूनी सलाहकार आशुतोष जे दुबे ने भी शेयर किया था। उन्होंने 19 अक्टूबर को ट्वीट किया, “वह खुलेआम धमकी दे रहा है। प्रशासन क्या कर रहा है।” इस पर कोटा पुलिस ने जवाब दिया कि आरोपित को गिरफ्तार कर लिया गया है और वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों को इस मामले की जानकारी दे दी गई है।

अपने दूसरे ट्वीट में दुबे ने लिखा, “आरोपित को नफरत फैलाने और हिंदुओं को खुलेआम धमकी देने के आरोप में गिरफ्तार कर लिया गया है।” उन्होंने कोटा पुलिस से अरशद अली उर्फ अरशद खान की गिरफ्तारी का फोटो या वीडियो प्रदर्शित करने का भी अनुरोध किया। साथ ही उसके और उसके मित्र के सोशल मीडया पर नफरत और धमकी भरे वीडियो डिलीट करवाने की भी माँग की।”

इससे पहले उसने 6 अक्टूबर को अपने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया था। इसमें वह कह रहा है, “ना बीजेपी ना कॉन्ग्रेस मत बनो किसी के भी गुलाम। अपनी खुद की सरकार होगी इंशाअल्लाह आलम ए इस्लाम (AALM-E-ISLAM)।”

1 अक्टूबर को पोस्ट की गई एक अन्य वीडियो में आरोपित प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ और गृहमंत्री अमित शाह के लिए अपमानजनक भाषा का इस्तेमाल करते हुए देखा जा सकता है। कहता है, “मोदी तू कुर्सी पर बैठा है, योगी तू भी कुर्सी पर बैठा है और अमित शाह तू भी कुर्सी पर बैठा है, लेकिन हुकुमत सिर्फ मेरे ख्वाजा की चलती है। इसलिए तुम्हें टुकड़े भी मेरा ख्वाजा ही देता है। इस वीडियो को करीब 18000 लोगों ने लाइक किया है।”

बता दें कि पुलिस ने भले ही हिंदुओं को खुलेआम धमकी देने के आरोप में अरशद को गिरफ्तार कर लिया है, लेकिन उन्होंने आपत्तिजनक वीडियो को अभी तक इंटरनेट से नहीं हटाया है। वीडियो को खान ने 17 अक्टूबर को पोस्ट किया था, जिसे लगभग 70,000 लोगों ने देखा और करीब 2600 लोगों ने लाइक किया है।

स्रोत: ऑप इंडिया

Related News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *