-
‘हलालमुक्त दिवाली’ अभियान में हिन्दुत्वनिष्ठ संगठन आक्रमक !
-
हिन्दुओ, भारत ‘हलाल’ मुक्त करने के लिए देशभर में मनाए जानेवाले हलालविरोधी अभियान में सम्मिलित हों !
‘हलालमुक्त दिवाली’ इस अभियान के अंतर्गत राज्यभर में कुछ जिलों में आंदोलन किए गए । इस आंदोलन में ‘के.एफ्.सी.’, ‘बर्गरकिंग’, ‘पिज्जा हट’ इन आस्थापनों से हिन्दुओं को हलालमुक्त उत्पादन देने की मांग की गई । वैसा न होने पर इन आस्थापनों का बहिष्कार करने के लिए सम्मिलित हिन्दुत्वनिष्ठों द्वारा हिन्दुओं को आवाहन किया गया । हिंदुत्वनिष्ठों का यह संगठन ही भारत को ‘हलाल’मुक्त करेगा !
पुणे के आंदोलन में प्रशासन को सक्रिय होने का आवाहन !
१. अधिवक्त्या सीमा साळुंखे – भारत की अर्थव्यवस्था को जड से उखाडने के लिए ही यह ‘हलाल प्रमाणपत्र’ व्यवस्था चलाई जा रही है । हमें संगठित होकर उसका कडा विरोध करना चाहिए । इस समांतर अर्थव्यवस्था को सबक सिखाने का समय आ गया है । इसे समूल नष्ट करने के लिए भारतीय प्रशासन को कदम उठाने चाहिए ।
हिंदूंओ की एक ही हुंकार
करो हलाल का बहिष्कारपुणे मे हलाल विरोधी आंदोलन मे
हिंदुत्वनिष्ठो का उस्फुर्त सहभाग#Halal_Free_Diwali @HinduJagrutiOrg@SG_HJS pic.twitter.com/J7p0pR07j0— Parag Gokhale (@Parag_hjs) October 17, 2022
२. अधिवक्ता नीलेश निढाळकर – ‘ये हलाल नहीं, जिहाद है; घर-घर फैला रहा आतंकवाद है ।’ यह सत्य है । अब तक मादक (नशीले) पदार्थों के माध्यम से आतंकवादी संगठन पैसा एकत्र कर रहा था । आतंकवाद के पोषण के लिए अब ‘हलाल प्रमाणपत्र’से पैसा एकत्र किया जा रहा है । इससे देश को जर्जर बनाने का प्रयत्न किया जा रहा है । यह आतंकवादी मस्तिष्क की उपज है, जो कि एकप्रकार के सामाजिक कीडे समान है । उसे कुचलने का कार्य हमें करना होगा । जो आस्थापन ‘हलाल’ उत्पादों की विक्री करते हैं, उनका हमें बहिष्कार करना चाहिए । उनके उत्पाद न खरीदे जाएं ।
३. श्री. सुनील घनवट, महाराष्ट्र एवं छत्तीसगढ राज्य संगठक, हिन्दू जनजागृति समिति – इस्लामिक संगठन भारत सरकार की कोई भी अनुमति न लेते हुए, कोई भी कर न भरते हुए ‘हलाल प्रमाणपत्र’ दे रहा है । इससे मिलनेवाला पैसा आतंकवादियों के लिए तथा विविध प्रकार का जिहाद करनेवालों को न्यायालय में लडने हेतु पैसों की आपूर्ति के लिए किया जाता है । जिससे देश की सुरक्षा के लिए महान संकट निर्माण हो गया है । देश, देश का संविधान ‘निधर्मी’ होते हुए भी किसी एक धर्म के लोगों की इच्छा सहेजी जा रही है । पुणे में आरंभ हुआ आंदोलन देश में क्रांति लाएगा । ‘हलाल’ उत्पादों की बिक्री करनेवाले आस्थापन, दुकानें जब तक बंद नहीं होतीं, तब तक हमें आंदोलन करना है । हमें ‘हलाल’मुक्त देश निर्माण करना है ।
क्षणिकाएं
१. आंदोलन के समय आने-जानेवालों में से कुछ लोग अपने दुपहिया वाहन एक ओर लेकर आंदोलन का विषय समझ कर ले रहे थे । साथ ही सिग्नल पर रुकी गाडियों के चालक स्वयं ही साधकों को बुलाकर आंदोलन की जानकारी ले रहे थे ।
२. कुछ लोग स्वयं ही निवेदन पर हस्ताक्षर कर रहे थे ।
अमरावती में आनंदोत्सव मनाने का आवाहन !
‘हलाल’ को देश से निकाल बाहर करें ! – प्रकाश सिरवानी, पश्चिम विदर्भ युवा संगठक, भारतीय सिंधु सभा
दिवाली, यह हिन्दुओं का पवित्र त्योहार है । इसमें ‘हलाल उत्पाद’ लाकर इसे अशुभ न करें । ‘हलाल उत्पाद’ यह हिन्दुओं पर आया बडा संकट है । इस विषय में जानकारी लेकर समय पर ही उसे देश से निकाल बाहर करें !
इस वर्ष सभी हलालमुक्त दिवाली मनाएंगे ! – नितीन व्यास, प्रदेशाध्यक्ष, हिन्दू महासभा
‘हलाल प्रमाणपत्र’ नामक जिहाद इस दिवाली के समय भारत देश में फैलता जा रहा है । अपने ही देश में हमें अपनी सुरक्षा के लिए समय-समय पर आंदोलन करने पडते हैं, यह बडे खेद की बात है । इस वर्ष सभी ‘हलालमुक्त दिवाली’ मनाएंगे । देश पर आए इस नए संकट को दूर कर, खरे अर्थ में आनंदोत्सव मनाएं, ऐसा आवाहन मैं हिन्दू महासभा की ओर से करता हूं ।
उपस्थित मान्यवर
भारत रक्षा मंच के जिला उपाध्यक्ष श्री. राजेश मिश्रा, श्री. अजित पाल मोंगा; कौंडण्यपुरपीठ के विश्वस्त श्री. गिरीधर चव्हाण; मानव अधिकारी सहायता संघ के अमरावती जिलाप्रमुख श्री. आशिष तिवारी; अंबा मंडल, भाजप के मुख्य सचिव श्री. तुषार वानखडे; भारतीय सिंधु सभा के श्री. शैलेंद्र मेधवानी
क्षणिका : अमरावती में ‘हलाल जिहाद’ नामक ग्रंथ की १० प्रतियां वितरित हुईं ।
नागपुर में भी दिखाई दिया राष्ट्र एवं धर्म प्रेमियों का संगठन !
कोल्हापुर के आंदोलन में राष्ट्रप्रेमियों का सक्रिय सहभाग !
??हलाल उत्पादनांच्या सक्तीविरोधात हलाल सक्तिविरोधी कृती समितीच्या वतीने कोल्हापूर येथील मॅकडोनाल्ड आउटलेट च्या बाहेर आंदोलन✊✊ ??
यंदाची दिवाळी हलालमुक्त दिवाळी साजरी करण्याचे आवाहन ??@HinduJagrutiOrg @SG_HJS @_dharam_vir @Hindsagar pic.twitter.com/ft7jQtyNDE
— Kiran Duse (@KiranDuse) October 17, 2022
कोल्हापुर में हुए आंदोलन में समिति के श्री. किरण दुसे ने हलालमुक्त दिवाली मनाने का आवाहन किया । आंदोलन में हिन्दुत्वनिष्ठ श्री. किरण कुलकर्णी, शिवसेना करवीरतालुका प्रमुख श्री. राजू यादव, धर्मप्रेमी श्री. रवींद्र खोचीकर, भुयेवाडी के शिवसेना के श्री. रमेश पाटील, शिवप्रतिष्ठान हिन्दुस्थान के श्री. दशरथ शिंदे एवं श्री. विजय आरेकर, बजरंग दल के विनायक आवळे, हिन्दुत्वनिष्ठ श्री. शरद माळी सहित अन्य भी उपस्थित थे ।
जलगांव के आंदोलन में हुई उत्स्फूर्त घोषणा !
जलगांव – यहां के स्टेडियम चौक पर सायं ५ बजे आंदोलन प्रारंभ हुआ । इस अवसर पर हिन्दू महासभा, हिन्दू राष्ट्र सेना, मानव अन्याय निवारण समिति, सनातन संस्था के प्रतिनिधि तथा राष्ट्र-धर्मप्रेमी नागरिक उपस्थित थे । उपस्थितों को समिति के श्री. निखिल कदम, कु. सायली पाटील, सनातन संस्था की श्रीमती क्षिप्रा जुवेकर ने संबोधित किया । इस अवसर पर उत्स्फूर्तता से ‘नहीं चलेगी, नहीं चलेगी, हलाल की सख्ती नहीं चलेगी’ ऐसी घोषणा दी गईं ।