हिन्दू जनजागृति समिति के द्विदशकपूर्ति के उपलक्ष्य में असम में विविध उपक्रमों का आयोजन
गुवाहाटी (असम) – हिन्दू जनजागृति समिति के द्विदशकपूर्ति के उपलक्ष्य में संपूर्ण भारत में ‘हिन्दू राष्ट्र संकल्प अभियान चलाया जा रहा है । इस अभियान के अंतर्गत हिन्दू जनजागृति समिति की ओर से असम में विविध उपक्रम किए गए । राज्य के मंदिरों में हिन्दू राष्ट्र की प्रतिज्ञा, इसके साथ ही विविध स्थानों पर व्याख्यान, हिन्दूसंगठन बैठक, व्यक्तिगत संपर्क के माध्यम से धर्मजागृति की गई ।
१. विविध मंदिरों में हिन्दू राष्ट्र की स्थापना के लिए प्रतिज्ञाओं का आयोजन
यहां के प्रसिद्ध शक्तिपीठ मां कामाख्या मंदिर, मां महामाया मंदिर, बोग्रिबरी, श्री श्री महाप्रभु शुक्रेश्वर देवालय, श्री बाघेश्वरी मंदिर, बंगाईगांव, श्री काली मंदिर, होजाई मंदिरों में हिन्दू राष्ट्र संकल्प अभियान के अंतर्गत हिन्दू राष्ट्र की प्रतिज्ञा ली गई । इस कार्य में सर्वश्री कामाख्या मंदिर के अध्यक्ष कबिन्द्र प्रसाद सर्मा, पुजारी मनोज सर्मा, महामाया मंदिर के विश्वस्त बिमन चक्रबोर्ती, श्री श्री शुक्रेश्वर देवालय के विश्वस्त एवं ऑल असम देवालय संघ के अध्यक्ष श्री. सुरेशचंद्र आदि ने सहभाग लिया ।
२. हिन्दू संगठन बैठकों का आयोजन कांचे आयोजन
होजाई असम में हिन्दू जनजागृति समिति की ओर से महाकाल सेना के संस्थापक श्री. मिथुन रॉय एवं उनके कार्यकर्ताओं के साथ एक बैठक का आयोजन किया गया था । इस बैठक के अंत में हिन्दू राष्ट्र की स्थापना के लिए प्रतिज्ञा ली गई । अन्य एक बैठक में भारतीय युवा मोर्चा के सदस्य सम्मिलित हुए थे ।
‘प्रागज्योतिषपुर ऐक्य (एकता) संघ’की संस्थापिका श्रीमती लीमा देवी महंतो एवं उनके पदाधिकारी, हिन्दू सुरक्षा सेना के राज्याध्यक्ष श्री. नयन भट्टाचार्य, राज्य सचिव श्री. कंचन देब नाथ के साथ बैठक ली गई । उन्हें समिति के धर्मकार्य का परिचय करवाया, इसके साथ ही हिन्दू राष्ट्र संकल्प अभियान के विषय में जानकारी दी गई ।
३. व्याख्यानों का आयोजन
हिन्दू जनजागृति समिति की ओर से ‘हिन्दू राष्ट्र की आवश्यकता’, ‘जीवन में साधना का महत्त्व’ आदि विषयों पर माहेश्वरी महिला मंडल, बंगाईगांव एवं गायत्री चेतना केंद्र, गुवाहाटी में व्याख्यानों का आयोजन किया गया । यह आयोजन माहेश्वरी महिला मंडल की अध्यक्षा संगीता कपाडिया एवं अलका माहेश्वरी ने किया था ।
४. व्यक्तिगत संपर्क अभियान
माहेश्वरी सभा के अध्यक्ष श्री. कैलाश काबरा, इंटरनैशनल वेदांत सोसाइटी, गुवाहाटी के स्वामी स्वरूपानंद महाराज, बंगाई स्थित आश्रम के स्वामी रामानंद महाराज, होजाई के श्री. वृद्ध प्रभुजी, कथाकार लोकनाथ, हिन्दुत्वनिष्ठ देवाशिष पाल, सीता आश्रम की संस्थापिका गीत कामरूपा, सामाजिक कार्यकर्ता श्रीमती शिखा बेसबरुवा गोस्वामी, शास्त्र धर्म प्रचार सभा के सोबन सेनगुप्ता, हिन्दुत्वनिष्ठ अधिवक्ता कमलेश कुमार गुप्ता, व्यावसायिक श्री. कल्याण बैरागी, शूरवीर संगठन के संस्थापक श्री. वीरेंद्र पांडये, हिन्दुत्वनिष्ठ श्री. गणेश दास, कु. मिताली दास, श्री. किशाणु पाल, श्री. धनदीप कलिता तथा शिलाँग (मेघालय)के सामाजिक कार्यकर्ता श्रीमती ईस्टर खरबोमान आदि की भेंट ली गई एवं उनसे धर्मकार्य के विषय में चर्चा की गई ।