हिन्दू जनजागृति समिति के सुराज्य अभियान के अंतर्गत परिवहन अधिकारियों को निवेदन
कोल्हापुर – त्योहार, उत्सव, इसके साथ ही गर्मियों की छुट्टियों में निजी प्रवासी ट्रैवल्स द्वारा टिकट की भारी भरकम धनराशि ली जाती है । हिन्दू जनजागृति समिति ने सुराज्य अभियान के अंतर्गत निजी प्रवासी टै्रवल्सवालों द्वारा प्रवासियों की हो रही आर्थिक लूट रोकें, इस विषय में गणेशोत्सव के पूर्व मुख्यमंत्री, परिवहनमंत्री और परिवहन आयुक्त के यहां परिवाद प्रविष्ट किया है । दीपावली की पार्श्वभूमि पर प्रवासियों की आर्थिक लूट रोकने के लिए परिवहन आयुक्तों ने २५ अगस्त २०२२ को इस विषय में कार्यवाही करने के निर्देश सर्व प्रादेशिक एवं उपप्रादेशिक परिवहन अधिकारियों को निर्गमित की है । उस अनुसार कोल्हापुर जिले में तत्परता से कार्यवाही हो, ऐसी मांग का निवेदन हिन्दू जनजागृति समिति की ओर से उपप्रादेशिक परिवहन अधिकारी दीपक पाटील को निवेदन दिया है । साथ ही इसी मांग का निवेदन सोलापुर के सहायक प्रादेशिक परिवहन अधिकारी अमर सिंह गवारे को समिति के श्री. दत्तात्रय पिसे ने दिया । इस अवसर पर हिन्दू एकता आंदोलन के श्री. चंद्रकांत बराले, शिवसेना के करवीरतालुका प्रमुख श्री. राजू यादव, शिवसेना के श्री. किशोर घाटगे, शिवासेना के उपजिलाप्रमुख श्री. संभाजीराव भोकरे, शिवसेना के उपशहर प्रमुख श्री. शशिकांत बीडकर, मराठा तितुका मेळवावा प्रतिष्ठान के संस्थापक श्री. रणजित घरपणकर, हिन्दुत्वनिष्ठ श्री. कैलास जाधव, श्री. सुरेश शिलेदार, महाराष्ट्र रिक्शाचालक सेना के जिलाध्यक्ष श्री. राजू जाधव, भाजप के श्री. सतीश पाटील एवं समिति के कार्यकर्ता उपस्थित थे ।
सांगली – इसी मांग का निवेदन सांगली के सहायक प्रादेशिक परिवहन अधिकारी प्रशांत साळी को दिया गया । तब उन्होंने बताया कि इस संदर्भ में अपने विभाग की ओर से कार्यवाही आरंभ की है, ऐसा उन्होंने बताया ।