सोलापुर में २२५ हिन्दुओं की उपस्थिति में हिन्दूसंगठन सम्मेलन उत्साहपूर्ण वातावरण में संपन्न !
सोलापुर – हिन्दूसंगठन का कार्य करते समय संख्याबल की चिंता न करते हुए कार्य करें । भगवान श्रीकृष्ण के वचनानुसार साक्षात् भगवान हमारे साथ हैं । वर्तमान में राष्ट्र एवं धर्म पर हो रहे आघातों को रोकने के लिए हिन्दू जागृति समिति द्वारा हाथ में लिए हिन्दू राष्ट्र स्थापना के कार्य में सक्रिय हों, ऐसा आवाहन समिति के गुजरात राज्य, पश्चिम महाराष्ट्र, कोकण विभाग समन्वयक श्री. मनोज खाडये ने किया । समिति के द्विदशकपूर्ति निमित्त से घोंगडे वस्ती में ७ अक्टूबर को आयोजित ‘हिन्दू राष्ट्र संकल्प अभियान’के अंतर्गत ‘हिन्दूसंगठन सम्मेलन’ में बोल रहे थे ।
इस अवसर पर ‘पद्मशाली ज्ञाती संस्था’ के माध्यम से समाजकार्य करनेवाले श्री. सत्यनारायण गुर्रम, समिति के जिला समन्वयक श्री. राजन बुणगे उपस्थित थे । कार्यक्रम में मान्यवरों के हस्तों ‘हलाल जिहाद’ ग्रंथ का लोकार्पण किया गया । इस सम्मेलन से प्रेरणा लेकर हिन्दू राष्ट्र स्थापना का कार्य संगठितरूप से करने का निर्धार उपस्थित २२५ धर्मप्रेमियों ने लिया ।
इस अवसर पर समिति के कार्यकर्ताओं ने ‘धार्मिक चिन्ह युक्त कपडे परिधान किए व्यक्ति का प्रबोधन कैसे करें ?’ एवं ‘गिरने पर अस्थिभंग होने पर प्रथमोपचार कैसे करें ?’, इन विषयों पर नाटिका प्रस्तुत की । कार्यक्रम का सूत्रसंचालन श्री. विपुल भोपळे ने किया और इस कार्यक्रम का समापन हिन्दू राष्ट्र स्थापना की प्रतिज्ञा लेकर किया गया ।
हिन्दू जनजागृति समिति का अब वटवृक्ष बन गया है ! – सत्यनारायण गुर्रम, पद्मशाली ज्ञाती संस्था
२० वर्षों पू्र्व स्थापित हुई हिन्दू जनजागृति समिति का अब वटवृक्ष हो गया है । समिति के माध्यम से निरंतर राष्ट्र एवं धर्म पर हो रहे आघातों के विरोध में जनजागृति आंदोलन करती है । इस कार्य में धर्मप्रेमी उत्स्फूर्तता से सम्मिलित हों ।
सक्रिय धर्माभिमानियों का समिति की ओर से सम्मान !
श्री विठ्ठल-रुक्मिणी मंदिर में भ्रष्टाचार के विरोध में वैधानिक मार्ग से लडने वाले पंढरपुर के ‘श्री विठ्ठल-रुक्मिणी मंदिर संरक्षण कृति समिति’के अध्यक्ष श्री. गणेश लंके एवं श्री तुळजाभवानी मंदिर के पुजारी मंडल के भूतपूर्व अध्यक्ष श्री. किशोर गंगणे का सत्कार श्री. मनोज खाडये ने किया ।
मनोगत
समिति के समर्थन के कारण ही इस कार्य में हमें सफलता मिली है ! – गणेश लंके
सभी का धार्मिक अधिष्ठान ऐसे पंढरपुर के श्री विठ्ठल-रुक्मिणी मंदिर के सरकारीकरण के विरोध में कानूनन लढाई देते हुए हिन्दू विधिज्ञ परिषद ने प्रत्येक स्तर पर हमारी सहायता की । मंदिर के अयोग्य प्रकारों के विरोध में लढने के लिए हमें समिति के माध्यम से बल मिलता है । प्रत्येक अडचन में समिति के समर्थन के कारण ही इस कार्य में हमें सफलता मिली है ।
श्री तुळजाभवानी मंदिर का भ्रष्टाचार उजागर करने के लिए समिति की सहायता हुर्इ ! – किशोर गंगणे
श्री तुळजाभवानीदेवी के मंदिर में भक्तों द्वारा अर्पण किया सोना, चांदी, पैसों में भारी मात्रा में भ्रष्टाचार हो रहा है । इसमें किसी भी बात का व्यवस्थापन के पास लेखा-जोखा नहीं । हिन्दू जनजागृति समिति की सहायता से हम मुंबई उच्च न्यायालय के संभाजीनगर खंडपीठ में इस संदर्भ में याचिका प्रविष्ट की है । इस लढार्इ में सफलता भी मिल रही है ।
विशेष
१. धर्मशिक्षा वर्ग के धर्मप्रेमियों को धर्म पर आघात रोकते समय आए अनुभवों का कथन किया ।
२. हिन्दू जनजागृति समिति का देशभर में चल रहे व्यापक कार्य के विषय में निशुल्क स्वरक्षा प्रशिक्षण के प्रात्यक्षिक समिति के कार्यकर्ताओं ने प्रस्तुत किए ।