अकोला – वर्तमान में प्रत्येक पदार्थ एवं वस्तु हलाल हो, ऐसी मांग कुछ लोगों द्वारा की जा रही है । इसलिए धर्मनिरपेक्ष भारत में केवल धर्म के आधार पर हलाल प्रमाणपत्र व्यवस्था हिन्दुओं सहित अन्य समाजघटकों पर लादी जा रही है । बहुसंख्यक हिन्दू समाज को हलाल प्रमाणित उत्पादन खरीदने के लिए बाध्य करना, यह हिन्दुओं के धार्मिक अधिकारों का हनन है । इसलिए हलाल प्रमाणपत्र व्यवस्था पर भारत में तुरंत बंदी लाई जाए और यह प्रमाणपत्र देनेवाले संगठनों की सीबीआई जांच की जाए, ऐसी मांग हलालसख्ती विरोधी कृति समिति की अकोला शाखा ने की है । इस विषय का निवेदन जिलाधिकारी की ओर से रजिस्ट्रार श्रीमती मीरा पागोरे ने स्वीकारा । चिखली में भी उपरोक्त विषय का निवेदन नायब तहसीलदार वैभव खाडे को दिया गया । यह निवेदन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को भेजा जानेवाला है ।
हलालसख्ती विरोधी कृति समिति कार्यरत !
शहर के कुछ हिन्दुत्वनिष्ठ संगठक, उद्योजक एवं धर्माभिमानी नागरिक ने हलालसख्ती विरोधी कृति समिति के अकोला एवं चिखली शाखाओं की स्थापना की । हलाल प्रमाणपत्र जब तक भारत से बंद नहीं होता, तब तक यह समिति कार्यरत रहनेवाली है । समिति के माध्यम से हलाल षड्यंत्र सर्वसामान्य जनता तक पहुंचाने के लिए व्यापक प्रबोधन किया जानेवाला है ।