हलाल सख्ती विरोधी उपक्रम का सफल परिणाम !
ठाणे – डोंबिवली में कोकण महोत्सव में ‘हलाल मुंचाईस फूड कॉर्नर’ नामक कक्ष लगाए जाने की बात हिन्दुत्वनिष्ठों के ध्यान में आई । हिन्दुत्वनिष्ठ तथा कुछ संगठनों ने बलपूर्वक इस कक्ष का विरोध किया । सामाजिक माध्यमों पर इस विषय में प्रबोधन करनवाले संदेश प्रसारित होने लगे । परिणाम स्वरूप कक्ष के स्वामी (मालिक) ने इस प्रदर्शनी से ‘हलाल मुंचाईस फूड कॉर्नर’ नाम का फलक निकाल दिया ।
हलाल विरोधी मोहिमेचा यशस्वी परिणाम, डोंबिवलीत कोकण महोत्सवातून हलाल स्टॉल फलक हटवला https://t.co/FWnelEtzAI#Halal_Free_Diwali #HalalFreeDiwali #हलाल_मुक्त_दिवाली #हलाल_मुक्त_दिवाली #हलाल_मुक्त_दिवाळी @RanjitSavarkar @SavarkarSmarak @Ramesh_hjs #HindusthanPost
— Hindusthan Post Marathi (@HindusthanPostM) October 22, 2022
१. कल्याण-डोंबिवली महानगरपालिका के नेहरू मैदान में १४ से २५ अक्तूबर की कालावधि में ‘कोकण महोत्सव २०२२’ का आयोजन किया गया है । हिन्दुत्वनिष्ठ श्री. अजित धामणस्कर के ध्यान में यहां यह कक्ष लगाए जाने की बात आई ।
२. श्री. धामणस्कर ने सामाजिक माध्यमों पर इस विषय में प्रबोधनात्मक संदेश प्रसारित कर नागरिकों को जागृत किया ।
३. ‘हिन्दुओं के दीपावली त्यौहार के उपलक्ष्य में आयोजित कोकण महोत्सव में हलाल खाद्यपदार्थाें का कक्ष किसलिए लगाया गया है ?’, आयोजकों को ऐसा प्रश्न पूछते हुए श्री.धामणस्कर के साथ हिन्दुत्वनिष्ठों ने कक्ष का विरोध किया । (स्वयं आगे आकर नागरिकों में इस विषय में जागृति करनेवाले श्री. अजित धामणस्कर का अभिनंदन ! ऐसे हिन्दुत्वनिष्ठ ही हिन्दू धर्म की यथार्थ शक्ति हैं ! -संपादक)