‘हिन्दू राष्ट्र संकल्प अभियान’ सफल होने के लिए शिवाईदेवी के श्रीचरणों में श्रीफल एवं पुष्पहार अर्पण
जुन्नर (जिला पुणे) – हिन्दू जनजागृति समिति के द्विदशकपूर्ति निमित्त हिन्दू जनजागृति समिति की ओर से पुरातत्व विभाग की लिखितस्वरूप में अनुमति लेकर यहां के ऐतिहासिक गढ शिवनेरी एवं शिवाईदेवी मंदिर की १६ अक्टूबर को सामूहिक स्वच्छता की गई । इस अवसर पर समिति के अनेक कार्यकर्ता उपस्थित थे । इस अवसर पर एकत्र हुए हिन्दुत्वनिष्ठ एवं धर्मप्रेमी कार्यकर्ता, इसके साथ ही रणरागिनी शाखा की महिला सदस्यों ने सामूहिकरूप से हिन्दू राष्ट्र स्थापना की शपथ ली ।
इस अवसर पर शिवाईदेवी के मंदिर में देवी के चरणों में श्रीफल एवं पुष्पहार अर्पण कर ‘हिन्दू राष्ट्र संकल्प अभियान’ सफल होने हेतु देवी से प्रार्थना कर आशीर्वाद लिया गया । इस अभियान में मोईगांव एवं फलके वस्ती के नए धर्मशिक्षावर्ग के धर्मप्रेमी एवं रणरागिनी सम्मिलित हुए थे ।इस अवसर पर हिन्दू जनजागृति समिति के श्री. नीलेश जोशी एवं वर्तमान में देशभर में हलाल उत्पादों के माध्यम से हो रही हिन्दुओं की लूट-खसोट एवं देशविघातक कृत्यों के विषय में सभी धर्मप्रेमियों का मार्गदर्शन किया । ‘इस बार की दिवाली ‘हलालमुक्त’ होनी चाहिए, अर्थात हलाल प्रमाणित कोई भी उत्पाद नहीं खरीदेंगे और न ही खाएंगे’, ऐसा संकल्प इस अवसर पर धर्मशिक्षा वर्ग के धर्माभिमानियों ने किया ।save