स्ट्रीट लाइट बंद कर किया पथराव
गुजरात के वडोदरा में दिवाली की रात धर्मांधों द्वारा हिंसा की गई । इस दौरान जमकर पत्थरबाजी और आगजनी की गई। इतना ही नहीं उपद्रवियों ने पुलिस के सामने ही पेट्रोल बम भी फेंके। यह घटना पानीगेट के मुस्लिम मेडिकल सेंटर के पास की बताई जा रही है। जिहादियाें के हौसले इतने बुलंद थे कि, सभी ने स्ट्रीट लाइट पर भी पत्थर चलाए और जमकर हंगामा किया। डीसीपी यशपाल जगनिया ने घटना की जानकारी देते हुए बताया कि, पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची और 19 लोगों को हिरासत में ले लिया। सभी से कड़ी पूछताछ की जा रही है। स्थिति फिलहाल पूरी तरह से नियंत्रण में है। डीसीपी ने बताया कि सीसीटीवी की जांच की जा रही है और चश्मदीदों से भी पूछताछ की जा रही है।
गुजरात: दिवाली की रात वडोदरा में सांप्रदायिक दंगा, पुलिस के सामने चले पेट्रोल बम।#inkhabar #Gujarat #Vadodara pic.twitter.com/TurACUpprw
— InKhabar (@Inkhabar) October 25, 2022
पेट्रोल बम के हमले में एक अधिकारी बाल बाल बचे
वडोदरा के डीसीपी ने कहा कि, दोषियों को सख्त से सख्त सजा दी जाएगी। शहर में बवाल करने की अनुमती किसी को नहीं दी जा सकती है। वहीं पेट्रोल बम के हमले में के एक अधिकारी बाल-बाल बच गए। इस घटना की कई तस्वीरें भी सामने आई हैं। इन तस्वीरों में देखा जा सकता है कि किस तरह से पुलिस अधिकारी के सामने पेट्रोल बम फेंके गए हैं।
Clash between two communities in Gujarat's #Vadodara on #Diwali; 18 people detained.@amiraj_007 shares the latest updates. pic.twitter.com/xD58LuO1Wj
— TIMES NOW (@TimesNow) October 25, 2022
पटाखे और रॉकेट बम फेंकने का विवाद
पटाखे फोड़ने को लेकर हुए विवाद में धर्मांधों ने हिन्दुओं पर पथराव किया। उन्होंने बताया कि घटना के बाद इलाके में सुरक्षा बल तैनात कर दिया गया है और स्थिति नियंत्रण में है।
‘वडोदरा हिंसा पूरी तरह सुनियोजित’ – पुलिस अधिकारी
वडोदरा पुलिस की ओर से कहा गया है कि दिवाली की रात बवाल और तोड़फोड़ साजिश लग रहा है। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि, स्ट्रीट लाइट्स का बंद किया जाना, पेट्रोल बम का उपयोग बताता है कि, ये हिंसा किस तरह सुनियोजित थी। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि जैसे ही बवाल हुआ, सबसे पहले स्ट्रीट लाइट्स बंद कर दी गईं और पेट्रोल बम का उपयोग भी किया गया।