लाटूर में हिन्दूसंगठन सम्मेलन में संगठितरूप से धर्मकार्य करनेवाले उपस्थित हिन्दुओं का निर्धार !
लातूर – वर्ष १९४७ से पूर्व अपने पूर्वजों ने विदेशी आक्रमणकारियों से लडकर अपना हिन्दू धर्म टिकाए रखा । धर्म की रक्षा कर देश को स्वतंत्र किया; परंतु देश को मिली स्वतंत्रता यह खरी स्वतंत्रता नहीं । वर्तमान लोकतंत्र में हिन्दू समाज असुरक्षित होता जा रहा है । राजनेताओं ने समाज को जातियों में विभाजित कर दिया है । इससे धर्मांधों की शक्ति बढ रही है । ‘हलाल जिहाद’के माध्यम से अर्थव्यवस्था पर संकट के विरोध में हिन्दुओं को संगठित प्रयत्न करना आवश्यक है, ऐसा प्रतिपादन प्रा. उमाकांत होनराव ने किया ।
हिन्दू जनजागृति समिति की ओर से यहां के बालाजी मंदिर सभागृह में हाल ही में वर्षगांठ मनाई गई । इस अवसर पर वे बोल रहे थे । उनके साथ व्यासपीठ पर हिन्दू जनजागृति समिति के पश्चिम महाराष्ट्र, कोकण विभाग, गुजरात एवं गोवा राज्य समन्वयक श्री. मनोज खाडये एवं लाटूर जिला समन्वयक श्री. राजन बुणगे भी उपस्थित थे । इस अवसर पर उपस्थित हिन्दुओं ने संगठितरूप से धर्मकार्य करने का निर्धार किया ।
हिन्दू जनजागृति समिति के द्विदशकपूर्ति के उपलक्ष्य में हिन्दू राष्ट्र संकल्प अभियान के अंतर्गत आयोजित इस वर्षगांठ समारोह में श्री. मनोज खाडये एवं श्री. राजन बुणगे ने भी उपस्थितों को संबोधित किया । इस अवसर पर ‘भारतीय अर्थव्यवस्था पर नया आक्रमण : हलाल जिहाद ?’ इस ग्रंथ का मान्यवरों के हस्तों लोकार्पण हुआ । कार्यक्रम का सूत्रसंचालन श्री. विपुल भोपळे ने किया । वर्षगांठ कार्यक्रम के समापन सत्र में हिन्दू राष्ट्र स्थापना की प्रतिज्ञा से कार्यक्रम संपन्न हुआ ।