Menu Close

हिन्दू ऐसा निग्रह करें कि ‘हलाल’ ठप्पायुक्त उत्पाद नहीं लेंगे – पू. संभाजीराव भिडेगुरुजी, संस्थापक, श्री शिवप्रतिष्ठान हिन्दुस्थान

पू. संभाजीराव भिडेगुरुजी (बाएं) को ‘हलाल जिहाद‘ ग्रंथ की जानकारी देते हुए दाईं ओर श्री. मनोज खाडये

सांगली, २१ अक्टूबर (वार्ता.) – जिस पर ‘हलाल’का ठप्पा है, मुसलमान वही वस्तु खरीदें, ऐसा प्रचार किया जा रहा है । तब भी इसके आगे हिन्दुओं को भी उतनी ही प्रबल इच्छाशक्ति दिखानी चाहिए, उन्हें भी ऐसे उत्पाद नहीं लेने चाहिए । इसके साथ ही हिन्दू उत्पादकों को किसी भी परिस्थिति में ‘हलाल’ के प्रमाणपत्र न लें । दीपावली के उपलक्ष्य में हिन्दुओं को ऐसा दृढ निश्चय करना चाहिए कि किसी भी परिस्थिति में ‘हलाल’के कोई भी उत्पादन नहीं खरीदेंगे । अपने अंत:करण में देशभक्ति प्रत्यक्ष में उतारें, ऐसा आवाहन श्री शिवप्रतिष्ठान हिन्दुस्थान के संस्थापक पू. संभाजीराव भिडेगुरुजी ने किया ।

हिन्दू जनजागृति समिति के पश्‍चिम महाराष्ट्र, कोकण विभाग, गुजरात एवं गोवा राज्य समन्वयक श्री. मनोज खाडये ने पू. संभाजीराव भिडेगुरुजी से मिलकर उन्हें ‘हलाल जिहाद’ विषय की मुहिम, इसके साथ ही ‘हलाल जिहाद ?’ इन ग्रंथों के विषय में जानकारी देने पर पू. भिडेगुरुजी ने यह आवाहन किया । इस प्रसंग में हिन्दू जनजागृति समिति के श्री. संतोष देसाई एवं कु. प्रतिभा तावरे भी उपस्थित थीं ।

‘हलालमुक्त दीपावली’के पू. भिडेगुरुजी के आवाहन को समस्त हिन्दू प्रतिसाद दें ! – श्री. मनोज खाड्ये, समन्वयक, हिन्दू जनजागृति समिति

पू. संभाजीराव भिडेगुरुजी ने सभी हिन्दुओं को ‘हलालमुक्त दीपावली’ मनाने का आवाहन किया है । प्रत्येक हिन्दू इस आवाहन को प्रतिसाद दे; कारण ‘हलाल’ हिन्दुओं पर लादा गया ‘जिझिया कर’ है । ‘हलाल’ वैश्विक स्तर पर षड्यंत्र होने से उसे हिन्दुओं को निष्फल करना होगा, ऐसा आवाहन मैं हिन्दू जनजागृति समिति की ओर से करता हूं ।

‘राष्ट्र एवं धर्म’ प्रसार ‘सनातन प्रभात’का यह कार्य प्रशंसनीय ! – पू. भिडेगुरुजी

‘राष्ट्र एवं धर्म’ प्रसार के ‘सनातन प्रभात’का कार्य प्रशंसनीय है । यह कार्य अत्यंत लगने से कार्यकर्ताओं द्वारा किया गया है । इस कार्य में हिन्दुओं को सम्मिलित होना चाहिए, ऐसा आवाहन पू. भिडेगुरुजी ने इस प्रसंग में किया ।

Related News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *