Menu Close

बेंगलुरु में होनेवाला इमरान खान पर आधारित पुस्तक का लोकार्पण कार्यक्रम रद्द

Update

हिन्दू जनजागृति समिति एवं श्रीराम सेना ने किए विरोध का परिणाम !

बेंगलुरु में ‘Imran Khan- a living story’ नामक पुस्तक का लोकार्पण कार्यक्रम का आयोजन किया गया था । राष्ट्रप्रेमियों को यह ज्ञात होने पर हिन्दू जनजागृति समिति एवं श्रीराम सेना ने तुरंत इस विषय में पुलिस को ज्ञापन प्रस्तुत कर कला भवन के प्रबंधकाें से कार्यक्रम रद्द करें, ऐसी मांग की थी । जिसके बाद प्रबंधक ने सकारात्मक प्रतिसाद देते हुए यह कार्यक्रम रद्द कर दिया ।

मीडिया द्वारा भवन के प्रबंधक को इस विषय में पूछनेपर उन्होंने कहा कि, हमें आयोजकों ने केवल पुस्तक अनावरण का कार्यक्रम है, ऐसे कहा था । हमें गुमराह किया गया ।


बेंगलुरु में Imran Khan is a living Legend नामक पुस्तक का लोकार्पण कार्यक्रम

मल्लतहल्ली के कलाग्राम में आज (27 अगस्त) पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान के बारे में किताब ‘इमरान खान इज ए लिविंग टूथ स्टोरी’ के विमोचन पर हिंदू समर्थक संगठनों ने नाराजगी व्यक्त की है। सुधाकर एसबी द्वारा लिखित पुस्तक ‘इमरान खान ए लिविंग स्टोरी’  प्रकाशित की गई है। हिंदू समर्थक संगठनों ने कार्यक्रम का विरोध किया है तथा हिन्दू जनजागृति समिति के मोहन गौडा पुलिस में शिकायत दर्ज कराएंगे।

शत्रू राष्ट्र पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान के ही काल में पुलवामा हमले में हमारे देश के 40 सैनिकों को मारा था, ऐसे देश के पूर्व प्रधानमंत्रियों का महिमामंडन स्वीकार्य नहीं है, इसलिए हिंदू समर्थक संगठनों ने मांग की है कि, उन्हें अनुमति न दी जाए। कार्यक्रम निरस्त किया जाए। दोपहर 12 बजे हिंदू संगठन थाने के मुखिया व सभागार में शिकायत दर्ज कराएंगे।

पुस्तक विमोचन कार्यक्रम कलाग्राम, मल्लतहल्ली में शाम 5:30 बजे आयोजित किया जाएगा। उच्च न्यायालय के सेवानिवृत्त न्यायाधीश न्यायमूर्ति एचएन नागमोहन दास कार्यक्रम का उद्घाटन करेंगे। पूर्व मंत्री डॉ. लीलादेवी आर. प्रसाद और कई अन्य कार्यक्रम में भाग लेंगे।

स्रोत : एशियन नेट न्यूज

Related News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *