Update
हिन्दू जनजागृति समिति एवं श्रीराम सेना ने किए विरोध का परिणाम !
बेंगलुरु में ‘Imran Khan- a living story’ नामक पुस्तक का लोकार्पण कार्यक्रम का आयोजन किया गया था । राष्ट्रप्रेमियों को यह ज्ञात होने पर हिन्दू जनजागृति समिति एवं श्रीराम सेना ने तुरंत इस विषय में पुलिस को ज्ञापन प्रस्तुत कर कला भवन के प्रबंधकाें से कार्यक्रम रद्द करें, ऐसी मांग की थी । जिसके बाद प्रबंधक ने सकारात्मक प्रतिसाद देते हुए यह कार्यक्रम रद्द कर दिया ।
Success !
Book release ceremony on @ImranKhanPTI, Ex Pakistan PM, cancelled after @HinduJagrutiOrg and Shri Ram Sene submitted a memorandum to Hon. Minister @karkalasunil and Jnana Bharathi Police Station
What is the need to glorify the ex PM of an enemy nation ?
– @Mohan_HJS pic.twitter.com/ZXN8cBxUTe— HJS Karnataka (@HJSKarnataka) October 27, 2022
मीडिया द्वारा भवन के प्रबंधक को इस विषय में पूछनेपर उन्होंने कहा कि, हमें आयोजकों ने केवल पुस्तक अनावरण का कार्यक्रम है, ऐसे कहा था । हमें गुमराह किया गया ।
बेंगलुरु में Imran Khan is a living Legend नामक पुस्तक का लोकार्पण कार्यक्रम
मल्लतहल्ली के कलाग्राम में आज (27 अगस्त) पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान के बारे में किताब ‘इमरान खान इज ए लिविंग टूथ स्टोरी’ के विमोचन पर हिंदू समर्थक संगठनों ने नाराजगी व्यक्त की है। सुधाकर एसबी द्वारा लिखित पुस्तक ‘इमरान खान ए लिविंग स्टोरी’ प्रकाशित की गई है। हिंदू समर्थक संगठनों ने कार्यक्रम का विरोध किया है तथा हिन्दू जनजागृति समिति के मोहन गौडा पुलिस में शिकायत दर्ज कराएंगे।
Today @HinduJagrutiOrg & SriRam Sena filed complaint in Jnanabharati Police station, Bengaluru against book launching of "life history of @ImranKhanPTI "
We request @karkalasunil@CTRavi_BJP @BSBommai @JnanendraAraga @CPBlr @Copsview @DcpComdCentre Kindly Cancel above programme pic.twitter.com/Pm0mRcXcFp
— ?Mohan gowda?? (@Mohan_HJS) October 27, 2022
Why Pakistani Ex-PM Imran Khan needs to be glorified in Bengaluru ?
Book to be launched – Imran Khan is a living Legend ??
…Ex HC Judge Nagmohan Das & Ex Min. Dr. Leeladevi Prasad to inaugurate the Book on Imran Khan.@RadharamnDas @HMOIndia @TVMohandasPai @mvmeet pic.twitter.com/ryNtzBT9E4
— ? Ramesh Shinde ?? (@Ramesh_hjs) October 27, 2022
शत्रू राष्ट्र पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान के ही काल में पुलवामा हमले में हमारे देश के 40 सैनिकों को मारा था, ऐसे देश के पूर्व प्रधानमंत्रियों का महिमामंडन स्वीकार्य नहीं है, इसलिए हिंदू समर्थक संगठनों ने मांग की है कि, उन्हें अनुमति न दी जाए। कार्यक्रम निरस्त किया जाए। दोपहर 12 बजे हिंदू संगठन थाने के मुखिया व सभागार में शिकायत दर्ज कराएंगे।
पुस्तक विमोचन कार्यक्रम कलाग्राम, मल्लतहल्ली में शाम 5:30 बजे आयोजित किया जाएगा। उच्च न्यायालय के सेवानिवृत्त न्यायाधीश न्यायमूर्ति एचएन नागमोहन दास कार्यक्रम का उद्घाटन करेंगे। पूर्व मंत्री डॉ. लीलादेवी आर. प्रसाद और कई अन्य कार्यक्रम में भाग लेंगे।
स्रोत : एशियन नेट न्यूज