जलगांव – स्वतंत्रताप्राप्ति के पश्चात भी मुसलमानों की चापलूसी करनेवाली काँग्रेस सरकार ने वक्फ कानून में समय-समय पर सुधार करते हुए ‘वक्फ बोर्ड’ को पाशवी अधिकार दे दिए । वर्ष १९९५ एवं वर्ष २०१३ में काँग्रेस सरकार ने इस कानून में समस्त धर्मियों की किसी भी संपत्ति को वक्फ बोर्ड की संपत्ति घोषित कर लेने का भयानक अधिकार वक्फ बोर्ड को दिया । कानून का दुरुपयोग कर देशभर में बलपूर्वक भूमि अधिग्रहण कर (हथिया कर) ‘लैंड जिहाद’ किया जा रहा है । यह देशविरोधी वक्फ कानून तुरंत रहित किया जाए, ऐसी मांग समस्त हिन्दुत्वनिष्ठ संगठनों की ओर से निवासी जिलाधिकारी राहुल पाटील से निवेदन द्वारा की गई ।
गत कुछ दिनों में धर्मांध शक्तियों द्वारा ‘सिर तन से जुदा’ यह गीता लगाना, नारे लगाना इत्यादि जानबूझकर किया जा रहा है । ऐसा करने पर जिलों में बंदी लगाई जाए, इसके साथ ही संबंधितों पर कडी कार्यवाही की जाए, ऐसी मांग भी निवेदन द्वारा की गई । इस अवसर पर शिवप्रतिष्ठान युवा हिन्दुस्थान के श्री. गजानन माळी, श्री शिवतेज प्रतिष्ठान के श्री. दीपक दाभाडे उपस्थित थे ।
आंदोलन के समय हिन्दुत्वनिष्ठों द्वारा व्यक्त किए विचार !
१. वक्फ संपत्ति की पूछताछ करने के विषय में मैं मुख्यमंत्री एवं उपमुख्यमंत्री को बताऊंगा ! – श्री. सुरेश (राजूमामा) भोळे, विधायक
२. जिला नियोजन समिति की बैठक में जिले में वक्फ बोर्ड कार्यालय होना चाहिए, ऐसी मांग की है । इस कानून द्वारा अबतक जिन हिन्दुओं की भूमि चली गईं, वह उन्हें लौटाई जाए, ऐसी भी मांग कर रहे हैं । – श्री. मोहन तिवारी, उत्तर महाराष्ट्र संगठन, प्रमुख हिन्दू राष्ट्र सेना
३. मातृभूमि को नोंच रहे हैं, यह हिन्दू कदापि सहन नहीं करेंगे । संगठितरूप से इस कानून के विरोध में सरकार को निवेदन दूंगा । – श्री. आकाश फडे, शिवप्रतिष्ठान हिन्दुस्थान, जलगांव
४. ग्रामीण स्तर पर कीर्तन के माध्यम से कानून के विरोध में जनजागृति करूंगा । – ह.भ.प. वरसाडेकर महाराज
५. कानून अनैतिक लगता है । इसके विरोध में हमें संगठित होकर विरोध करना होगा । – कु. पद्मश्री सोनार
६. राष्ट्र-धर्म पर हो रहे आघातों के विरोध में सभी संप्रदायों को एकत्र आना आवश्यक ! – श्री. अनिल चौधरी, योग वेदांत सेवा समिति
७. वक्फ कानून रहित होने तक हिन्दू महासभा इसके अनुवर्ती प्रयास (follow up) करेगी । – अधिवक्ता गोविंद तिवारी, महाराष्ट्र्र प्रदेश अध्यक्ष, हिन्दू महासभा
यवतमाल में भी निवेदन !
दिग्रस (जिला यवतमाल) – यहां भी उपरोक्त स्वरूप की मांग का निवेदन तहसीलदार प्रवीण धानोरकर को दिया गया । इस अवसर पर हिन्दू जनजागृति मंच, शिवप्रतिष्ठान हिन्दुस्थान, महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना, शिवसेना, हिन्दू जनजागृति समिति संगठनों के कार्यकर्ता, इसके साथ ही पत्रकार, धर्मप्रेमी, योगप्रचारक उपस्थित थे ।
यवतमाल में इसी मांग के संदर्भ में जिलाधिकारी की ओर से नियोजन अधिकारी श्रीमती रूपाली बेहरे को निवेदन दिया गया । इस अवसर पर श्रीराम जन्मोत्सव समिति, शिवप्रतिष्ठान हिन्दुस्थान, योग वेदांत सेवा समिति, हिन्दू जनजागृति समिति इत्यादि संगठनों के प्रतिनिधि उपस्थित थे ।