अंबड (जिला जालना) में हिन्दूसंगठन सम्मेलन संपन्न !
जालना – अंबड के स्वाभिमानी धर्मनिष्ठ शौर्यवान युवा पीढी के योगदान देने पर हिन्दू राष्ट्र दूर नहीं । अंबड के हिन्दुत्वनिष्ठों ने हिन्दुओं के संगठन का आदर्श सभी के समक्ष रखा है । आज संपूर्ण जगभर में हिन्दुओं पास अधिकृत राष्ट्र नहीं । यदि धर्म के आधार पर देश का विभाजन हुआ है, तो भारत ‘सेक्युलर’ राष्ट्र कैसे है ?, ऐसा प्रतिपादन हिन्दू जनजागृति समिति के महाराष्ट्र एवं छत्तीसगढ राज्य संगठक श्री. सुनील घनवट ने किया । वे हिन्दू जनजागृति समिति द्वारा आयोजित ‘हिन्दू राष्ट्र संकल्प अभियान’में उपस्थित हिन्दू धर्मप्रेमियों का मार्गदर्शन करते हुए बोल रहे थे । हिन्दू जनजागृति समिति के संभाजीनगर-जालना जिला समन्वयक कु. प्रियांका लोणे ने ‘लव जिहाद’ विषय पर मार्गदर्शन किया । श्री. अतुल देवकर ने सूत्रसंचालन किया । ६ अक्टूबर को सायं ५ बजे अंबड के ‘श्री स्वामी समर्थ सेवा मंदिर’ के सभागृह में इस हिन्दूसंगठन सम्मेलन का आयोजन किया गया था ।
श्री. सुनील घनवट आगे बोले, ‘‘अपना अधिकृत राष्ट्र पाने के लिए और उसकी मांग करने के लिए सभी लोग पद, पक्ष, संगठन, संप्रदायों की देहरी लांघ कर हम हिन्दू के रूप में एकत्र आए हैं । यह आदर्श अंबड, जालना के हिन्दुत्वनिष्ठों ने सभी के समक्ष रखा है । आज किसी भी धर्माभिमानी हिन्दू के संकट में होने पर उसे अकेला न छोडते हुए सभी उसकी सहायता करेंगे और संगठन बढाएंगे । संगठित हिन्दुओं की शक्ति के कारण हिन्दू राष्ट्र घोषित करना ही होगा । वर्ष २०२५ में हिन्दू राष्ट्र आनेवाला है, ऐसी श्रद्धा रखकर कल नहीं, अपितु आज ही सक्रिय हों !’’ हिन्दू संगठन सम्मेलन में १७५ से भी अधिक हिन्दू धर्मप्रेमी उपस्थित थे ।
@HinduJagrutiOrg आयोजित
हिंदुसंघटन मेळाव्यात अंबड येथे 175 हुन
अधिक हिंदुत्ववादी,धर्मप्रेमींनी आपले पद,पक्ष,संघटना,संप्रदाय यांची चौकट सोडून हिंदू म्हणून एकत्र आले व हिंद संघटनाचा आदर्श सर्वांसमोर ठेवला हिंदुराष्ट्रवीरांनी असे सतत योगदान दिल्यास #हिंदुराष्ट्र दूर नाही@Ramesh_hjs pic.twitter.com/NGg7JvLR31— Sunil Ghanwat (@SG_HJS) October 7, 2022
आयोजित हिन्दूसंगठन सम्मेलन में अंबड में 175 से भी अधिक हिन्दुत्ववादी, धर्मप्रेमी अपने पद, पक्ष, संगठन, संप्रदाय की दहलीज लांघकर, हिन्दू के रूप में एकत्र आए और हिन्दू संगठन का आदर्श सभी के समक्ष रखा हिन्दूराष्ट्रवीरों ने ऐसे सतत योगदान देने पर #हिन्दूराष्ट्र दूर नहीं ।