Menu Close

अंबड के हिन्दुत्वनिष्ठों ने हिन्दुओं के संगठनों का आदर्श सभी के समक्ष रखा है – सुनील घनवट, महाराष्ट्र एवं छत्तीसगढ राज्य संगठक, हिन्दू जनजागृति समिति

अंबड (जिला जालना) में हिन्दूसंगठन सम्मेलन संपन्न !

कयपंजी से दीपप्रज्वलन करते हुए दाईं ओर उद्योजक श्री. विशाल गिल्डा, बाएं से कु. प्रियांका लोणे एवं श्री. सुनील घनवट

जालना – अंबड के स्वाभिमानी धर्मनिष्ठ शौर्यवान युवा पीढी के योगदान देने पर हिन्दू राष्ट्र दूर नहीं । अंबड के हिन्दुत्वनिष्ठों ने हिन्दुओं के संगठन का आदर्श सभी के समक्ष रखा है । आज संपूर्ण जगभर में हिन्दुओं पास अधिकृत राष्ट्र नहीं । यदि धर्म के आधार पर देश का विभाजन हुआ है, तो भारत ‘सेक्युलर’ राष्ट्र कैसे है ?, ऐसा प्रतिपादन हिन्दू जनजागृति समिति के महाराष्ट्र एवं छत्तीसगढ राज्य संगठक श्री. सुनील घनवट ने किया । वे हिन्दू जनजागृति समिति द्वारा आयोजित ‘हिन्दू राष्ट्र संकल्प अभियान’में उपस्थित हिन्दू धर्मप्रेमियों का मार्गदर्शन करते हुए बोल रहे थे । हिन्दू जनजागृति समिति के संभाजीनगर-जालना जिला समन्वयक कु. प्रियांका लोणे ने ‘लव जिहाद’ विषय पर मार्गदर्शन किया । श्री. अतुल देवकर ने सूत्रसंचालन किया । ६ अक्टूबर को सायं ५ बजे अंबड के ‘श्री स्वामी समर्थ सेवा मंदिर’ के सभागृह में इस हिन्दूसंगठन सम्मेलन का आयोजन किया गया था ।

हिन्दू धर्माभिमानियों ने भ्रमणभाष की टॉर्च लगाकर समथर्न दर्शाया
हिन्दूसंगठन सम्मेलन में घोषणा देते हुए हिन्दू धर्माभिमानी

श्री. सुनील घनवट आगे बोले, ‘‘अपना अधिकृत राष्ट्र पाने के लिए और उसकी मांग करने के लिए सभी लोग पद, पक्ष, संगठन, संप्रदायों की देहरी लांघ कर हम हिन्दू के रूप में एकत्र आए हैं । यह आदर्श अंबड, जालना के हिन्दुत्वनिष्ठों ने सभी के समक्ष रखा है । आज किसी भी धर्माभिमानी हिन्दू के संकट में होने पर उसे अकेला न छोडते हुए सभी उसकी सहायता करेंगे और संगठन बढाएंगे । संगठित हिन्दुओं की शक्ति के कारण हिन्दू राष्ट्र घोषित करना ही होगा । वर्ष २०२५ में हिन्दू राष्ट्र आनेवाला है, ऐसी श्रद्धा रखकर कल नहीं, अपितु आज ही सक्रिय हों !’’ हिन्दू संगठन सम्मेलन में १७५ से भी अधिक हिन्दू धर्मप्रेमी उपस्थित थे ।

गुटचर्चा में सम्मिलित हिन्दू धर्माभिमानी

आयोजित हिन्दूसंगठन सम्मेलन में अंबड में 175 से भी अधिक हिन्दुत्ववादी, धर्मप्रेमी अपने पद, पक्ष, संगठन, संप्रदाय की दहलीज लांघकर, हिन्दू के रूप में एकत्र आए और हिन्दू संगठन का आदर्श सभी के समक्ष रखा हिन्दूराष्ट्रवीरों ने ऐसे सतत योगदान देने पर #हिन्दूराष्ट्र दूर नहीं ।

Related News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *