निजी ट्रैवल्स द्वारा होनेवाली यात्रियों की लूट रोकने के लिए ‘सुराज्य अभियान’
ठाणे – राज्य के अधिकांश निजी ट्रैवल्स की टिकट पंजीयन केंद्रों पर अब तक शासनमान्य टिकटदर लगाया नहीं गया । इसलिए दिवाली के समय निजी ट्रैवल्यद्वारा यात्रियों की पुन: लूटना कि संभावना है । ‘आयुक्तों के आदेश के उपरांत भी यह शासनमान्य टिकट दर न लगानेवाले निजी ट्रैैवल्स पर कठोर कार्यवाही की जाए, ऐसी मांग हिन्दू जनजागृति समिति के सुराज्य अभियान के अंतर्गत की गई । सुराज्य अभियान के शिष्टमंडल ने ठाणे के उपप्रादेशिक परिवहन अधिकारी जयंत पाटील एवं कल्याण के सहायक प्रादेशिक परिवहन अधिकारी विनोद साळवी से मिलकर उन्हें विविध मांगों के निवेदन दिए । २ अलग-अलग स्थानों पर निवेदन देते हुए अधिवक्ता शुभम देसाई, अधिवक्त्या (श्रीमती) किशोरी कुलकर्णी, हिन्दू धर्माभिमानी राकेश गोडांबे, अतुल शिरसाट एवं रूपेश भोईर उपस्थित थे ।