प्रयागराज (उत्तरप्रदेश) – संपूर्ण विश्व में हिन्दुओं का एक भी राष्ट्र नहीं है । यदि संविधान में बदलाव कर भारत को ‘धर्मनिरपेक्ष राष्ट्र’ बना सकते हैं, तो संविधान में सुधार कर भारत को ‘हिन्दू राष्ट्र’ क्यों नहीं घोषित कर सकते ? इसलिए भारत को पुन: हिन्दू राष्ट्र बनाने की मांग के लिए एक विशाल आंदोलन करने की आवश्यकता है, ऐसा प्रतिपादन हिन्दू जनजागृति समिति के उत्तरप्रदेश एवं बिहार समन्वयक श्री. विश्वनाथ कुलकर्णी ने किया । यहां के शांतिपुरम्म के रुद्रप्रयाग विद्या मंदिर में आयोजित हिन्दूसंगठन सम्मेलन में वे बोल रहे थे । इस कार्यक्रम का आयोजन रुद्रप्रयाग विद्या मंदिर के मुख्य व्यवस्थापक श्री. सत्येंद्र द्विवेदी ने किया था । इस अवसर पर सनातन संस्था के श्री. गुरुराज प्रभु उपस्थित थे ।
प्रयागराज में हिन्दू राष्ट्र संगोष्टी में धर्मप्रेमियों ने की प्रतिज्ञा !
इस बार दीपावली को हलाल प्रमाणित एक भी वस्तु न खाऊंगा ना खरीदूंगा ।
इसके बारे में जन-जन में जागृति करूंगा ।
हलाल मुक्त दीपावली से हलाल मुक्त भारत तक….@HinduJagrutiOrg pic.twitter.com/8OpCguhurl
— Vishwanath Kulkarni (@vishwanathkul) October 17, 2022