पोप फ्रांसिस ने प्रत्यक्ष रूप से स्वीकार किया !
रोम – ईसाइयों के सबसे बड़े धर्मगुरु ने पादरियों और नन को चेतावनी दी है। उन्होंने कहा कि, सावधान हो जाएं, दुष्ट उस रास्ते से आ रहा है। पेाप फ्रांसिस ने पहली बार यह स्वीकार किया है कि नन और पादरी ऑनलाइन अश्लील वीडियो देखते हैं। इसे देखते हुए पोप फ्रांसिस ने खुले शब्दों में चेतावनी जारी करते हुए सावधान रहने की सलाह दी है। सेमिनरी में बोलते हुए पोप फ्रांसिस ने इस समस्या पर चिंता जताते हुए सभी तरह के अश्लील वीडियो को खतरा बताया है।
Pope Francis admits nuns and priests watch porn, says “The devil gets in from there” https://t.co/mEMv8CxBUj
— OpIndia.com (@OpIndia_com) October 27, 2022
पोप फ्रांसिस ने पादरियों और नन को सीधे संदेश देते हुए कहा, ‘मेरे प्यारे भाइयों एवं बहनों, इसको लेकर (अश्लील वीडियो) सावधान रहें।’ रोम में सेमिनरी को संबोधित करते हुए पोप फ्रांसिस ने स्वीकार किया कि पादरी और नन ऑनलाइन अश्लील वीडियो देखते हैं। उन्होंने कहा कि यह एक बुराई है, जिससे कई लोग ग्रसित हैं। इसमें सामान्य पुरुष और महिलाओं के साथ ही पादरी और नन भी इससे ग्रसित हैं। पोप फ्रांसिस ने आगे कहा कि वह सिर्फ आपराधिक अश्लील वीडियो की बात कर रहे हैं, बल्कि उसके बारे में भी बात कर रहे हैं जो अब थोड़ा सामान्य हो गया है।