देश के विभिन्न राज्यों में प्रतिदिन गोवंश की हत्या और तस्करी हो रही है, ऐसे में गोप्रेमी एवं धर्मप्रेमियों को अपेक्षा है कि केंद्र सरकार गोवंश की हत्या पर प्रतिबंध लगाने के लिए एक विधान पारित करे ! – सम्पादक, हिन्दुजागृति
पूर्वी सिंहभूम में पुलिस को पेट्रोलियम टैंकर में 23 मवेशी लदे मिले जिन्हें तस्करी करके ले जाया जा रहा था। बहरागोड़ा पुलिस द्वारा 23 गोवंशों से लदे पेट्रोलियम टैंकर (ओआर – 11 डी- 6838) जब्त करने के मामले में चौंकाने वाले तथ्य सामने आये हैं। गोवंशों की तस्करी के लिए खास तौर पर मोडिफाइड किये गये टैंकर बनवाए गए थे । इन टैंकरों से पेट्रोलियम पदार्थ की ढुलाई नहीं होती बल्कि ओडिशा से गोवंशों की तस्करी पश्चिम बंगाल में की जाती है। इन गाड़ियों को देखकर किसी को भी यह शक नहीं होगा कि इसमें पेट्रोलियम पदार्थ नहीं बल्कि पशुओं की तस्करी हो रही है। फिलहाल पुलिस टैंकर चालक शेख मेराज से पूछताछ कर रही है। पुलिस ने ओडिशा के भद्रक पुराना बाजार निवासी चालक, टैंकर के मालिक, ओडिशा के बांबेचौकी निवासी सुजीत महंती और अक्षय पैकिरा के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।
21 से ज्यादा मवेशी भरे थे, दो की गई जान
मामले में जानकारी देते हुए बहरागोड़ा के एक पुलिस अधिकारी संतान कुमार तिवारी ने बताया कि स्टींगर से जानकारी मिली की पूर्वी सिंहभूम से तस्करी के लिए वाहन से अवैध रूप से मवेशियों को ले जाया जा रहा है। सूचना के बाद पुलिस ने तुरंत कार्यवाही करते हुए एक टीम बना कर मौके पर रवाना कर दिया। जहां पर जांच दल को देखते ही आरोपी ट्रकर ड्राइवर ने वहां से भागने की कोशिश की। पर पुलिस ने उसका पीछा कर उसे अरेस्ट कर लिया। साथ ही उसके वाहन को चेक किया तो उसमें 21 से ज्यादा मवेशी ठूंस ठूंस कर भरे हुए थे। जिसमें से दो की जान भी चली गई थी।
Cattle smugglers now smuggle cattle in stolen Bharat Petroleum containers.
Watch ?? pic.twitter.com/70zUkn57qH
— Dhyan Foundation (@dhyanfoundation) October 28, 2022
Jharkhand: 23 cows with legs, mouth tied found inside tanker, driver held https://t.co/ip6gSHpJGH
— TOI Cities (@TOICitiesNews) October 26, 2022
पशु तस्करों ने बनाये खास किस्म के टैंकर
पुलिस से बचने के लिए पशु तस्करों ने खास किस्म के टैंकर बनवा रखे हैं। टैंकर के पिछले हिस्से को काट कर गोवंशों को चढ़ाने के लिए प्लेटफॉर्म और गेट बनवाए हैं। टैंकर पर हिंदुस्तान पेट्रोलियम लिखवाया गया है और उसका लोगो भी बनाया हुआ है। गोवंशों की तस्करी आमतौर पर ट्रक और कंटेनर में हुआ करती थी। परंतु, पुलिस द्वारा पशु तस्करी के खिलाफ चलाए गए अभियान में गोवंशों से लदे कई ट्रक और कंटेनर जब्त किए गए। तस्करों ने पशु तस्करी को बखूबी अंजाम देने के लिए पेट्रोलियम टैंकरों का उपयोग शुरू किया।
गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने की छापेमारी
पेट्रोलियम टैंकरों को मॉडिफाइड करवाया गया। एक कांड का खुलासा होने के बाद पेट्रोलियम पदार्थ लेकर चलने वाले टैंकर भी संदेह के घेरे में आ गए हैं और पुलिस के लिए एक बड़ी चुनौती बन गई है। वरीष्ठ पुलिस पदाधिकारी के निर्देशानुसार बहरागोड़ा थाना प्रभारी संतन कुमार तिवारी के नेतृत्व में एक छापामारी टीम गठित कर बहरागोड़ा कालियाडिंगा ओवर ब्रिज के नीचे गुप्त सूचना के आधार पर पहले से घात लगाए बैठे पुलिस के द्वारा टैंकर में लोड कर अवैध रूप से पशु तस्करी के मामले को उद्भेदन करने में बहरागोड़ा पुलिस सफल रहा है। बहरागोड़ा थाना प्रभारी संतन तिवारी के द्वारा इस प्रकार की आश्चर्यजनक मामले को खुलासा करने के बाद बहरागोड़ा में बहरागोड़ा पुलिस की प्रशंसनीय कदम का काफी सराहना हो रही है।
शेख जुम्मन अंसारी है मास्टरमाइंड
पिछले दिनों बहरागोड़ा थाना प्रभारी संतन तिवारी के द्वारा 2 अक्टूबर को रात में एक टेंपो से पशु तस्करी कर ले जाने के दौरान पुलिस के द्वारा जप्त किया गया था जिस पर टेंपो के चालक के बयान पर बहरागोड़ा से सटे पश्चिम बंगाल के चिंचड़ा निवासी शेख जुम्मन अंसारी को पशु पहुंचाने का बात को स्वीकार किया था तथा चालक के द्वारा बताया गया था कि शेख जुम्मन अंसारी के द्वारा गौ मांस की तस्करी किया जाता है ,वह इस धंधे का सरगना है। बहरागोड़ा थाना में चिचड़ा पश्चिम बंगाल निवासी शेख जुम्मन अंसारी के विरुद्ध गोवंश तस्करी के मामले में प्राथमिकी दर्ज पहले किया गया है। बताया जा रहा है कि शेख जुम्मन अंसारी गो तस्करी का मुख्य सरगना है, उसी के संरक्षण में इस प्रकार का पशु तस्करी लगातार चली आ रही है। जुम्मन अंसारी के विरुद्ध बहरागोड़ा थाना में गौ तस्करी करने तथा गौ मांस तस्करी करने का आरोप में प्राथमिकी दर्ज है, वह पश्चिम बंगाल के बहरागोड़ा से सटा हुआ चिचड़ा निवासी है, उसके ऊपर आरोप है कि इस क्षेत्र में उसके संरक्षण में काफी बड़ी रूप से गो तस्करी हो रही है, उसका मुख्य सरगना जुम्मन अंसारी है।