कराड में हिन्दू जनजागृति समिति की ओर से प्रशासन को निवेदन द्वारा मांग !
कराड – धर्मनिरपेक्ष भारत में धर्म पर आधारित ‘हलाल प्रमाणपत्र’ व्यवस्था तत्काल बंद की जाए और जो संस्थाएं ‘हलाल सर्टिफिकेशन’ देती हैं, उन सर्व संस्थाओं की सीबीआई द्वारा छानबीन की जाए और पता लगाया जाए कि इस निधि का उपयोग क्या आतंकवादियों की सहायता के लिए हुआ है ? उससे राष्ट्रीय सुरक्षा को कोई संकट तो नहीं है ना ? इसकी सखोल जांच की जाए, इस मांग का निवेदन ‘हिन्दू जनजागृति समिति’की ओर से कराड के तहसीलदार कार्यालय के वरिष्ठ लिपिक गोपाल वसु को दिया गया ।
हिन्दू समाज के ग्राहकों को जबरन ‘हलाल प्रमाणित’ खाद्यपदार्थ न दिए जाएं, उन्हें हलालमुक्त खाद्यपदार्थ उपलब्ध करवाए जाएं । इस विषय का निवेदन कराड के ‘डी मार्ट’के व्यवस्थापक शोभराज मालगे, इसके साथ ही ‘डोमिनोज’के व्यवस्थापक महेश शिंदे को दिया गया । इस अवसर पर समिति के कार्यकर्ताओं ने व्यवस्थापक से हलाल प्रमाणित वस्तु के विषय में चर्चा कर प्रबोधन किया ।
इस अवसर पर श्री शिवप्रतिष्ठान हिन्दुस्तान के कराड एवं पाटण तालुका के कार्यवाहक सर्वश्री सागर आमले, सत्येंद्र जाधव, धर्मजागरण समन्वयक श्री. गणेश महामुनी, गोरक्षा बचाव समिति के अध्यक्ष श्री. सुनील पावसकर, श्री. पप्पू कुष्टे, महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना के मलकापुर के श्री. दादासौ शिंगण, सनातन संस्था के सर्वश्री लक्ष्मण पवार, बाबूराव पालेकर, चिंतामणी पारखे, हिन्दू जनजागृति समिति के सर्वश्री मनोहर जाधव, अरुण जाधव, अनिल कडणे, चेतन देसाई आदि भारी संख्या में उपस्थित थे ।