पेण – भारत सरकार के अधिकृत ‘एफ्.एफ्.एस्.एस्.आइ.’ एवं ‘एफ.डी.ए.’ नामक संस्थाओं द्वारा उत्पादों का प्रमाणीकरण करते हुए कुछ निजी मुसलमान संस्थाओं द्वारा हिन्दू व्यापारी एवं उद्योजकों पर हलाल प्रमाणपत्र की सख्ती की जा रही है । इसके विरोध में पेण नगरपरिषद के समक्ष हिन्दुत्वनिष्ठ संगठनों की ओर से २३ अक्टूबर को आंदोलन किया गया ।
आंदोलन में सम्मिलित हिन्दुत्वनिष्ठों को हलाल प्रमाणित उत्पादों का बहिष्कार करने का आवाहन किया । इस प्रसंग में विविध आस्थापन एवं सरकार को दिए जानेवाले निवेदन पर नागरिकों के हस्ताक्षर लिए गए ।
आंदोलन में मनसा के श्री. सुनील मोदी, गोरक्षक सामाजिक संस्था के श्री. मंगल पाटील, दिघाटी गांव के उपसरपंच श्री. रोहिदास शेडगे, हिन्दू जनजागृति समिति के श्री. राजेंद्र पावसकर, हलाल कृति समिति के श्री. सुधाकर पोटे, श्री. अभय पाटील एवं सनातन संस्था के श्री. जगन्नाथ जांभळे आदि मान्यवरों सहित विविध हिन्दुत्वनिष्ठ संगठनों के प्रतिनिधि उपस्थित थे ।