Menu Close

कर्नाटक में ईसाइयों द्वारा गीता समान पुस्तक से धर्मपरिवर्तन करने का प्रयास !

कर्नाटक – बजरंग दल की कर्नाटक इकाई ने शनिवार को ईसाई मिशनरियों के खिलाफ धर्म परिवर्तन के इरादे से भगवद गीता जैसी किताबें बांटने को लेकर पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है। शिकायत कर्नाटक के तुमकुरु शहर और कोरा पुलिस थानों में दर्ज कराई गई थी।

पुलिस के अनुसार, मिशनरियों ने तुमकुरु में हिंदुओं को ईसाई बनाने के उद्देश्य से एक बड़ा अभियान चलाया है। बजरंग दल ने कहा कि जिले के विभिन्न हिस्सों में भगवद गीता जैसी किताबों के वितरण, बिक्री की घटनाएं सामने आई हैं। किताब में हिंदू देवी-देवताओं का अपमान किया गया है। इस पुस्तक में ब्रह्मदेव को ‘बाबा आदम’, महादेव को ‘मोहम्मद’ के समान बताया गया है । जैन पंथ द्वारा पूजे जानेवाले आदिनाथ ने ‘बाबा आदम’ के रूप में जन्म लिया है । बाबा आदम ब्रह्मा के ग्रह से आए हैं । वह ब्रह्मा के अवतार हैं, ऐसा बताया है।

बजरंग दल ने आरोप लगाया है कि, कन्नड़ भाषा में ‘गीतये निन्ना ज्ञान अमृता’ नामक पुस्तक के वितरण, बिक्री को आक्रामक तरीके से लिया गया है। पुस्तकें नई दिल्ली में कबीर प्रिंटिंग प्रेस से मुद्रित की जा रही हैं। इसे रोकने के लिए तुमकुरु जिले के पुलिस अधीक्षक को भी शिकायत सौंपी गई है। आगे की जांच जारी है।

स्रोत : समाचारनामा

Related News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *