सांगली मों तालुका स्तर पर ‘हलाल सख्तीविरोधी कृति समिति’की स्थापना, इसके साथ ही व्यापक जनजागृति करने का निर्धार !
सांगली – हिन्दू जनजागृति समिति की ओर से ‘हलाल जिहाद’के संदर्भ में देशव्यापी जागृति की जा रही है । उसका ही एक भाग था हिन्दू जनजागृति समिति के पश्चिम महाराष्ट्र, कोकण विभाग, गोवा एवं गुजरात राज्य समन्वयक श्री. मनोज खाड्ये का सांगली जिले में जागृति दौरा ! इसके अंतर्गत विविध स्थानों पर व्यापारी, उद्योजक एवं हिन्दु्त्वनिष्ठों की बैठक, व्यक्तिगत संपर्क द्वारा प्रबोधन किया गया । इस प्रबोधन के कारण तालुका स्तर पर ‘हलाल सख्तीविरोधी कृति समिति’की स्थापना की गई । इस अवसर पर अनेक व्यापारी-उद्योजकों ने ‘हलाल ठप्पा’ युक्त उत्पाद न खरीदने का निश्चय किया, इसके साथ ही ‘हलाल’ संदर्भ में व्यापक जनजागृति करने का निर्धार सभी ने किया ।
६ तालुकाओं में हलाल सख्तीविरोधी कृति समिति की स्थापना !
इस दौरे में ६ तालुकाओं में हलाल सख्तीविरोधी कृति समिति की स्थापना की गई । इस माध्यम से धर्मप्रेमियों ने पहल कर बत्तीसशिर में, ईश्वरपुर, कवठेमहांकाल में प्रशासन को निवेदन दिया । इसके आगे आनेवाले काल में प्रत्येक तालुका में प्रशासन को ऐसा निवेदन दिया जानेवाला है ।
बत्तीस शिराळा में भूतपूर्व सरपंच एवं ‘युवा संगठन’के अध्यक्ष श्री. देवेंद्र पाटील ने हिन्दू जनजागृति समिति द्वारा किए गए राष्ट्र एवं धर्म के अनमोल कार्यविषयी श्री. मनोज खाडये का शाल-श्रीफल देऊन सम्मान किया ।
विशेष प्रतिसाद
१. ईश्वरपुर में ‘श्री लक्ष्मी नारायण पाटीदार सनातन युवा मंडल’के पहल करने से समाज के लिए आयोजित बैठक में श्री. मनोज खाडये ने उपस्थितों का प्रबोधन किया । इस बैठक में समाज के वरिष्ठ मार्गदर्शक श्री. शामजीभाई रावजीभाई पटेल ने व्यासपीठ से ‘समाज के लोगों ने हिन्दुओं से ही वस्तु खरीदने को प्रधानता दें, इसके साथ ही यात्रा करते हुए हिन्दू चालक के रिक्शा से ही यात्रा करें’, ऐसा आवाहन किया । यहां पटेल समाज के ८० समाजबंधु उपस्थित थे ।
२. येळावी में सांस्कृतिक भवन में धर्मप्रेमी सर्वश्री अरुण यादव एवं निवास पाटील के नेतृत्व में संपन्न हुई बैठक के लिए ४५ धर्मप्रेमी उपस्थित थे । यहां गांव के युवक एवं ग्रामस्थों के लिए शीघ्र ही एक स्वतंत्र मार्गदर्शन आयोजित करना निश्चित हुआ ।
३. गावभाग में व्यापारी एवं अधिवक्ताओं की हुई बैठक में ‘यह विषय हम अन्यों तक पहुंचाएंगे’, ऐसा सभी ने संकल्प किया ।
४. कवठेमहांकाल के नवनाथ मंदिर में हिन्दुत्वनिष्ठों का प्रबोधन किया गया । इसमें प्रमुखरूप से संगमेश्वर मंदिर के पुजारी श्री. शिवप्रसाद शुक्ला, अधिवक्ता स्वप्नील लाड, रा.स्व. संघ के श्री. अर्जुन पाटील, हिन्दुत्वनिष्ठ सर्वश्री अनिल पाटील, कुमार जाधव, प्रकाश थोरात, अमित थोरात सहित अन्य उपस्थित थे ।
५. आटपाडी में चौंडेश्वरी मंदिर में व्यापारी, हिन्दुत्वनिष्ठ एवं नागरिकों के लिए हुए मार्गदर्शन के उपरांत सभी ने व्यापारी, साथ ही विविध स्तरों पर प्रबोधन करने का निश्चय किया ।
६. ‘सांगली, सातारा, कोल्हापुर परिसरों में ‘हलाल प्रमाणपत्र’ लेकर उत्पाद बिक्री करनेवाले आस्थापनों को ‘वाळवा युवा उत्थान समिति’के माध्यम से विरोध करेंगे’, ऐसा निश्चय वाळवा के धर्मप्रेमियों की बैठक में किया गया ।