Menu Close

राज्य में हलालविरोधी कृति समिति स्थापित कर ‘हलाल सख्ती’का विरोध करेंगे – सुनील घनवट, महाराष्ट्र एवं छत्तीसगढ राज्य संगठक, हिन्दू जनजागृति समिति

संभाजीनगर में हिन्दूसंगठन सम्मेलन संपन्न !

कु. प्रियांका लोणे, श्री. सुनील घनवट एवं दीपप्रज्वलन करते हुए पू. (अधिवक्ता) सुरेश कुलकर्णी

संभाजीनगर – यहां हिन्दू जनजागृति समिति द्वारा आयोजित ‘हिन्दू राष्ट्र संकल्प अभियान’ में हिन्दू जनजागृति समिति के महाराष्ट्र एवं छत्तीसगढ राज्य संगठक श्री. सुनील घनवट ने उपिस्थत धर्मप्रेमियों का मार्गदर्शन करते हुए कहा, ‘‘भारत एक ‘सेक्युलर’ देश होते हुए भी देश में धर्म के नाम पर समांतर ‘इस्लामी अर्थव्यवस्था’ हलाल प्रमाणपत्र द्वारा निर्माण की जा रही है । इस हलाल अर्थव्यवस्था के कारण भारतीय अर्थव्यवस्था के साथ-साथ राष्ट्र की सुरक्षा के लिए भी संकट निर्माण हो गया है । ऐसी हलाल अर्थव्यवस्था का विरोध करने के लिए राज्यभर के प्रत्येक जिले में ‘हलाल सख्तीविरोधी कृति समिति’ स्थापित की जानेवाली है । संभाजीनगर के अष्टविनायक मंदिर, पन्नालाल नगर के सभागृह में हाल ही में इस हिन्दूसंगठन सम्मेलन का आयोजन किया गया है ।

हाथ उठाकर समर्थन करते हुए धर्मप्रेमी

इस सम्मेलन में हिन्दू जनजागृति समिति के श्री. निरंजन चोडणकर ने उपस्थित धर्मप्रेमियों को गत २० वर्षों के कार्य से अवगत करवाया । इस अवसर पर हिन्दू विधिज्ञ परिषद के संस्थापक सदस्य पू. (अधिवक्ता) सुरेश कुलकर्णी की वंदनीय उपस्थिति थी । पू. (अधिवक्ता) सुरेश कुलकर्णी ने हिन्दू मंदिरों के सरकारीकरण के कारण हुई हानि और उसके विरोध में हिन्दू विधिज्ञ परिषद की कानूनी लडाई के विषय में विस्तृत जानकारी दी ।हिन्दू जनजागृति समिति के संभाजीनगर जिला समन्वयक कु. प्रियांका लोणे ने ‘लव जिहाद’ इस विषय पर मार्गदर्शन किया । इस सम्मेलन का सूत्रसंचालन श्री. अतुल देवकर ने किया ।

गुटचर्चा में सम्मिलित हिन्दुत्वनिष्ठ

क्षणिकाएं

१. इस ‘हिन्दू राष्ट्र संकल्प अभियान’ के अंतर्गत हुए हिन्दू संगठन सम्मेलन में १५० से भी अधिक हिन्दू धर्मप्रेमी सम्मिलित हुए थे ।
२. नाथभक्त पू. यशवंत महाराज शिवनगिरीकर की वंदनीय उपस्थिति थी ।
३. सम्मेलन में हुई बैठक में उपस्थित हिन्दू धर्मप्रेमियों ने उत्स्फूर्त प्रतिसाद दिया ।

 

Related News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *