कुणकेरी (सिंधुदुर्ग) में हिन्दू जनजागृति समिति के द्विदशकपूर्ति के उपलक्ष्य में समारोह
सावंतवाडी (सिंधुदुर्ग) – राष्ट्र एवं धर्म की रक्षा, हिन्दू समाज हितकारी एवं हिन्दू त्योहार एवं हिन्दू राष्ट्र की स्थापना के लिए कार्य करनेवाले हिन्दू जनजागृति समिति की स्थापना २० वर्षों पूर्व रत्नागिरी जिले के चिपळूण में हुई । चिपळून में कुछ चुनिंदा राष्ट्र एवं धर्म प्रेमी नागरिकों द्वारा स्थापित की हुई हिन्दू जनजागृति समिति का कार्य आज देश के २९ राज्य एवं १७० देशों में शुरू है । २० वर्षों पूर्वी लगाया समिति का छोटा-सा पौधा आज एक विश्वव्यापी वटवृक्ष में रूपांतरित हो गया है । इसलिए समाज, राष्ट्र एवं धर्म के प्रति के कर्तव्यपूर्ति के लिए समिति के विश्वव्यापक कार्य में सम्मिलित हों, ऐसा आवाहन हिन्दू जनजागृति समिति के पश्चिम महाराष्ट्र, कोकण एवं गोवा एवं गुजरात राज्य समन्वयक श्री. मनोज खाडये ने यहां किया ।
हिन्दू जनजागृति समिति को २० वर्षे पूर्ण होने के उपलक्ष्य में २५ अक्टूबर को यहां समारोह आयोजित किया गया था । इस समारोह में श्री. मनोज खाडये ने उपरोक्त आवाहन किया ।
कुणकेरी ग्रामपंचायत के सभागृह में गांव के सरपंच श्री. विश्राम सावंत, परिसर के अन्य मान्यवर, इसके साथ ही धर्मप्रेमियों की उपस्थिति में यह कार्यक्रम मनाया गया । श्री. मनोज खाडये के हस्तों दीपप्रज्वलन से इस समारोह का प्रारंभ हुआ । इसअवसर पर देवस्थान के मानकरी (सेवक) तथा आंबेगांव के भूतपूर्व सरपंच श्री. पांडुरंग परब, ‘विविध विकास कार्यकारी सोसायटी, कुणकेरी-आंबेगाव’के अध्यक्ष श्री. नामदेव नाईक सहित ग्रामस्थ उपस्थित थे । कार्यक्रम के अंत में उपस्थितों ने हिन्दू राष्ट्र के लिए प्रतिज्ञा की ।
इस अवसर पर श्री. खाडये आगे बोले, ‘‘देश एवं धर्म की रक्षा होकर समाज का जीवन सुखी, समाधानी एवं आनंदी हो, इसके लिए संपूर्णरूप से ईश्वरीय अधिष्ठान रखकर वैधानिक मार्ग से कार्य करनेवाली हिन्दू जनजागृति समिति एक अराजकीय संगठन है । इस संगठन का किसी भी राजकीय पक्ष से कोई संबंध नहीं । हिन्दू जनजागृति समिति धर्मजागृति, धर्मशिक्षा, हिन्दूसंगठन, धर्मरक्षा एवं राष्ट्ररक्षा, इस ध्येयपूर्ति के लिए अविरत कार्य कर रही है । भगवान की कृपा के कारण इन २ दशकों के काल में राष्ट्र एवं धर्म पर होनेवाले अनेक आघात रोकने में समिति को सफलता मिली है । समिति की ओर से देवी-देवताओं का अनादर, अंधश्रद्धा निर्मूलन कानून, मंदिर सरकारीकरण, धर्मांतर के माध्यम से धर्म पर हो रहे आघातों के विरोध में व्यापक जनप्रबोधन किया गया है ।’’
अभिप्राय
१. श्री. स्वप्नील सावंत, आंबेगाव, सावंतवाडी – हिन्दू जनजागृति समिति धर्मरक्षा के लिए जो भी उपक्रम करती है,वह प्रशंसनीय है । मुझे इस कार्य में सम्मिलित होना अच्छा लगेगा ।
२. श्री. प्रवीण परब, कुणकेरी – आज का कार्यक्रम उत्तम हुआ । इस कार्यक्रम से हिन्दुओं पर हो रहे आघातों के विषय में जानकारी मिली । सर्वत्र के हिन्दुओं को हिन्दू धर्म पर हो रहे इन आघातों के विषय में अधिक जागरूक रहना चाहिए ।
३. श्री. नामदेव नाईक, आंबेगाव, सावंतवाडी – आपने हिन्दू धर्म रक्षा के लिए जो कार्य हाथ में लिया है, वह अत्यंत उदात्त है । इस कार्य में हम निश्चित ही आपके साथ हैं ।
हिन्दू जनजागृति समिति का कार्य सभी तक पहुंचना चाहिए ! – विश्राम सावंत, सरपंच, कुणकेरी गांव
हिन्दू जनजागृति समिति हिन्दू धर्मरक्षा के लिए जो कार्य कर रही है, वह गांव के सभी लोगों तक पहुंचना चाहिए । इसके लिए अगले माह समिति का एक सार्वजनिक कार्यक्रम गांव में आयोजित करेंगे ।