भोर एवं मंचर के हिन्दुत्वनिष्ठों की तहसीलार को निवेदन द्वारा की मांग !
पुणे – हिन्दू जनजागृति समिति के द्विदशकपूर्ति के अवसर पर किया गया हिन्दू राष्ट्र संकल्प अभियान का अंतर्गत यहां विविध उपक्रम किए गए । यहां की भोर तालुका में हिन्दुत्वनिष्ठों की बैठक ली गई । इस अवसरपर हलालमुक्त दिवाली मनाना एवं सरकार को निवेदन देना का निश्चय किया गया । भोर के प्रांताधिकारी सचिन कचरे एवं तहसीलदार सचिन पाटील को हिन्दू जनजागृति समिति, हलाल सख्ती विरोधी कृति समिति,भोर, श्री शिवप्रतिष्ठान हिन्दुस्थान भोर अन् रवी सोहम् दत्त फाउंडेशन की ओर से निवेदन दिया गया । इस अवसर पर धर्मनिरपेक्ष भारत में धर्म पर आधारित चलनेवाली ‘हलाल प्रमाणपत्र व्यवस्था’ तत्काल बंद की जाए एवं ऐसा प्रमाणपत्र देनेवाली सर्व संस्थाओं का अन्वेषण हो, ऐसी मांग की गई । ऐसा ही निवेदन मंचर में भी दिया गया ।
इस अवसर पर श्री शिवप्रतिष्ठान हिन्दुस्थान के धारकरी सर्वश्री गणेश बांदल, गौरव शेडगे, सचिन वीर, प्रतापगढ उत्सव समिति के श्री. विनायककाका सणस, भारतीय जनता पार्टी युवा मोर्चा भोर तालुका के अध्यक्ष श्री. अमर बुदगुडे, वीररत्न श्री बाजीप्रभु देशपांडे के ११ वें वंशज श्री. संदेश देशपांडे, हिन्दू जनजागृति समिति के श्री. विश्वजीत चव्हाण, प्रा. श्रीकांत बोराटे, खाटिक समाज के श्री. संतोष गायकवाड, श्री. नीलेश घोणे एवं हलाल कृति विरोधी समिति के श्री. पांडुरंग पाटील, कु. शिवप्रसाद बेडके आदि कार्यकर्ता उपस्थित थे ।
सभी हिन्दुत्वनिष्ठों ने आंबेगाव तालुका तहसीलदार मा. रमा जोशी को हलाल के विषय में निवेदन दिया । इस अवसर पर भाजप के माननीय श्री. भानुदास (नाना) काळे, महाळुंगे पडवळ के हुतात्मा बाबू गेनू प्रतिष्ठान के श्री. बाळासाहेब चासकर, वारकरी संप्रदाय के ह.भ.प. अनिल बुवा काळे, बजरंग दल के श्री. सुमित दिवेकर, श्री. सुशांत काळे एवं कार्यकर्ता श्री. नवनाथ काळे, उद्योजक श्री. मोरेश्वर शेटे, श्रीकांत शेटे आदि मान्यवर बडी संख्या में उपस्थित थे ।