हिन्दू सेवा परिषद द्वारा हिंदुत्व चुनौतियों से अभ्युदय व्याख्यान का आयोजन !
जबलपुर – हिंदू संस्कृति और सभ्यता को बचाए रखने के लिए देशव्यापी अभियान के तहत जनजागृति की जा रही है । तलवार की ताकत को कलम की ताकत से हराया जा रहा है । लेकिन कलम की ताकत से काम नहीं होगा तो राजनीतिक और आम जनमानस को ताकत बनाकर हमें न्याय की लड़ाई लड़नी होगी ।
इस देश का युवा चाहता है कि देश फिर से हिंदू राष्ट्र बने । जनता चाहती है कि सारे मंदिर संरक्षित किए जाएं । यह सब जन मत से संभव है और जनमत से ही सरकारें बनती है । जनमानस यदि जाग जाता है तो हिन्दू राष्ट्र की स्थापना निश्चित संभव है ऐसे विचार सर्वोच्च न्यायालय के अधिवक्ता पु. हरिशंकर जैन इन्होंने व्यक्त किए ।
हिंदू सेवा परिषद के तत्वावधान में आयोजित दीपोत्सव एवं व्याख्यानमाला में हिंदुत्व चुनौतियों से अभ्युदय व्याख्यान का आयोजन यहां के मानस भवन सभागृह में किया गया था । कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्वलन के साथ किया गया । इस समय जगतगुरु स्वामी राघवदेवाचार्य, स्वामी मुकुंद दास, आचार्य धीरेंद्र, स्वामी पगलानंद, हिंदू जनजागृति समिति के समन्वयक श्री. विश्वनाथ कुलकर्णी उपस्थित थे । कार्यक्रम का आरंभ वंदे मातरम और समापन जन गण मन से किया गया । अंत मे हिंदू सेवा परिषद के प्रदेश अध्यक्ष अतुल जैसवानी ने आभार व्यक्त किया ।
ज्ञानवापी के शिवलिंग की जांच साइंटिफिक तरीके से एक्सपर्ट के द्वारा होनी चाहिए । – अधिवक्ता विष्णु शंकर जैन, प्रवक्ता, हिंदू फ्रंट फ़ॉर जस्टिस
बहुत सारे कानून जो हिंदू समाज के विरोध स्वरूप हैं, उन्हें खत्म कराने की लड़ाई भी है । 27 हिंदू और जैन मंदिरों को तोड़कर जहां मस्जिदें बनाई गई है, उन्हें समय रहते वापस नहीं लिया गया तो संस्कृति नष्ट हो जाएगी । अब हमें कलम की ताकत से कार्यो को अंजाम देना है । ज्ञानवापी के शिवलिंग की जांच साइंटिफिक तरीके से एक्सपर्ट के द्वारा होनी चाहिए । एएसआई सर्वे होने से क्रम बद्ध तरीके से यह साबित होगा कि वह शिवलिंग, शिव मंदिर का हिस्सा है । ज्ञानवापी और मथुरा में एएसआई की जांच होनी चाहिए ऐसे उद्बोधन अधिवक्ता विष्णु शंकर जैन ने किया ।
हलाल इकोनॉमी भारत के खिलाफ जिहाद को बढ़ावा दे रही है ! – श्री. विश्वनाथ कुलकर्णी, उत्तरप्रदेश एवं बिहार राज्य समन्वयक, हिंदू जनजागृति समिति
चीन भारत में अपनी वस्तुएँ बेचकर हमारे देश और जवानों के खिलाफ षड्यंत्र कर रहा है, उसी प्रकार हलाल इकोनॉमी भारत के खिलाफ जिहाद को बढ़ावा दे रही है । हलाल इकॉनमी के बल पर देश में आतंकवादियों का काम चल रहा है । हर हिंदुने इसका बहिष्कार करना आवश्यक है ।