हडपसर (जिला पुणे) – ‘आज ‘हलाल जिहाद’ राष्ट्र के सामने भयंकर समस्या है । हलाल जिहाद के माध्यम से राष्ट्रविघातक शक्तियों ने अपनी अलग अर्थव्यवस्था निर्माण की है और भारत को इस्लामी राष्ट्र बनाने का षड्यंत्र रचा जा रहा है । इस देश में हिन्दू बहुसंख्यक होने से हिन्दुओं को संवैधानिक मार्ग से इसका विरोध करना चाहिए । इसके साथ ही राष्ट्र एवं धर्म रक्षा के लिए हिन्दुओं को संगठित होना, यह काल की आवश्यकता है’, ऐसा प्रतिपादन हिन्दू जनजागृति समिति के महाराष्ट्र एवं छत्तीसगढ राज्य संगठक श्री. सुनील घनवट ने किया । हिन्दू जनजागृति समिति के द्विदशकपूर्ति के उपलक्ष्य में हिन्दू राष्ट्र संकल्प अभियान के अंतर्गत पुणे में विविध उपक्रम किए जा रहे हैं । इसके अंतर्गत पुणे के राधाकृष्ण मंदिर में ‘हलालमुक्त दिवाली एवं हिन्दू राष्ट्र की आवश्यकता’ इस विषय पर हाल ही में एक व्याख्यान का आयोजन किया गया था । वे इस अवसर पर बोल रहे थे । इस व्याख्यान का आयोजन स्थानीय धर्मप्रेमियों ने किया था । इसमें धर्मप्रेमियों ने हलाल जिहाद के विरोध में भारी मात्रा में जनजागृति करने का निर्धार किया ।
विशेष
१. इस अवसर पर श्री. धनंजय कामटे (अध्यक्ष, मध्य हवेली, भाजप), इसके साथ ही भाजप के नगरसेवक श्री. मारुति आबा तुपे, हिंदवी स्वराज्य युवा संगठन, हडपसर के संस्थापक/अध्यक्ष श्री. अभिजित बोराटे आदि मान्यवर उपस्थित थे । हलाल जिहाद के निषेध में घोषणा देते हुए सभी ने ‘वीडियो बाईट’ भी दिए और कहा कि ‘सामाजिक माध्यमों से जागृति करेंगे !’
२. ‘हिन्दू जनजागृति समिति का कार्य प्रशंसनीय है’, ऐसे राधाकृष्ण मंदिर के संस्थापक अध्यक्ष श्री. जगताप सर ने कहा ।
३. मंदिर के व्यवस्थापक श्रीमती सुभद्रा जगताप ने कहा, हमारा मंदिर समिति के कार्यक्रमों के लिए सदैव उपलब्ध करवाएंगे ।इससे हम भी राष्ट्र एवं धर्म के कार्य में सम्मिलित हो सकेंगे ।
४. धर्मप्रेमी श्री. रवी घुले ने हलाल जिहाद के संदर्भ में सनातन संस्था निर्मित ५० ग्रंथ लेकर धर्मप्रेमियों को वितरित किए । ‘समिति के माध्यम से धर्मशिक्षा वर्ग शुरू करें । इससे हमें मार्गदर्शन मिलेगा’, ऐसी मांग धर्मप्रेमियों न की ।