उत्तर प्रदेश के फतेहपुर जिले में सामूहिक धर्मांतरण के एक पुराने मामले में पादरी सहित 10 लोगों को गिरफ्तार किया गया है। दरअसल, इसी साल 14 अप्रैल को यहां के हरिहरगंज में स्थित चर्च में धर्मांतरण की खबर मिली थी। इसके बाद पुलिस ने 55 लोगों के खिलाफ धर्मांतरण की धाराओं में एफआईआर दर्ज कर 26 लोगों को गिरफ्तार किया था। हालांकि, तब सबूतों के अभाव में सभी को छोड़ना पड़ा था। लेकिन, अब इस मामले में पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है।
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, फतेहपुर के कोतवाली थाना क्षेत्र अंतर्गत हरिहरगंज मोहल्ले के चूना वाली गली स्थित चर्च भीतर देर शाम प्रार्थना सभा चल रही थी। उसी दौरान मोहल्ले के लोगों की सूचना पर विश्व हिंदू परिषद (VHP) और बजरंग दल के कार्यकर्ता पहुंच गए थे। इन कार्यकर्ताओं का कहना था कि गरीब हिंदू परिवारों को रुपयों का लालच देकर उनका मतांतरण करने की साजिश रची जा रही है।
इस बारे में जब चर्च के पादरी से पूछा गया तो उसने कबूल किया था कि चर्च के भीतर 70 से ज्यादा लोग मौजूद थे, जिनमें 50 से ज्यादा हिंदू समाज के लोग थे। इसकी सूचना पुलिस-प्रशासन को दी गई और उनसे आग्रह किया गया कि चर्च के भीतर जितने लोग प्रार्थना सभा कर रहे थे, उनकी आईडी चेक की जाए और उन्हें बाहर निकाला जाए। मांग की गई थी कि यदि मतांतरण का आरोप सही हो तो मुकदमा दर्ज किया जाए।
इस मामले में, एसडीएम से लेकर सीओ ने समझाइश देकर मामले को शांत कराने की कोशिश की थी। हालांकि, हिंदू संगठनों के कार्यकर्ता पादरी और अन्य आरोपितों के खिलाफ कार्रवाई की मांग कर रहे थे। इसके बाद पुलिस ने चर्च के भीतर मौजूद 55 से ज्यादा लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ की थी। बाद में, पुलिस ने 35 लोगों के खिलाफ नामजद व 20 अन्य अज्ञात लोगों के खिलाफ धर्मांतरण की धाराओं पर एफआईआर दर्ज की थी। साथ ही 26 लोगों को गिरफ्तार कर लिया था।
थाना कोतवाली नगर पर पंजीकृत विधि विरुद्ध धर्म परिवर्तन के अभियोग में 10 अभियुक्तों की गिरफ्तारी के संबंध में #SPFhr के द्वारा दी गयी बाइट। pic.twitter.com/p95PdoMs5x
— FATEHPUR POLICE (@fatehpurpolice) November 4, 2022
हालांकि, जब इन आरोपितों को पुलिस ने कोर्ट में पेश किया तो कोर्ट ने सबूतों के अभाव में सभी आरोपितों को रिहा कर दिया था। लेकिन, पुलिस सबूत जुटाने और आवश्यक कार्रवाई में जुटी थी। इसके बाद अब पुलिस ने धर्मांतरण के मास्टरमाइंड पादरी सहित 10 लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेजा है। पुलिस के अनुसार, इस मामले के सभी आरोपितों को चिह्नित कर उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।
वहीं, ताज़ा खबर की बात करें तो फतेहपुर जिले के ही ललौली थाना अंतर्गत चर्च में प्रार्थना सभा की आड़ में धर्मांतरण कराया जा रहा था। हिंदू संगठनों के विरोध के बाद पुलिस ने 5 लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की थी। इसके बाद पुलिस ने सदर कोतवाली थाना क्षेत्र से 6 और ललौली थाना क्षेत्र से 4 आरोपितों को गिरफ्तार किया था। इस मामले में अब तक कुल 16 लोगों की गिरफ्तारी हो चुकी है।
संदर्भ : ऑपइंडिया