Menu Close

उज्जैन: छात्राओं को क्लास में पोर्न वीडियो दिखाता था मिशनरी स्कूल का शिक्षक, गलत तरीके से छूता था

साभार: दैनिक भास्कर

मध्य प्रदेश के उज्जैन स्थित एक मिशनरी स्कूल में एक शिक्षक द्वारा छात्राओं से गंदी हरकतें करने का मामला सामने आया है। उक्त शिक्षक क्लास में लडकियों को ‘लव यू’ और ‘किस यू’ जैसी चीजें पढ़ा रहा था। इतना ही नहीं, वो छात्राओं को पोर्न वीडियोज भी दिखा रहा था और उन्हें गंदे तरीके से छूता था। पीडित बच्चियों ने जब अपने अभिभावकों को ये बात बताई, तब जाकर इसका भंडाफोड हुआ। आरोपित शिक्षक को गिरफ्तार कर लिया गया है।

उसका नाम लिजॉय है, जो तराना स्थित ‘दिनाह कॉन्वेंट स्कूल’ में पढ़ाता है। शनिवार (5 नवंबर, 2022) को बडी संख्या में हिन्दू कार्यकर्ता और अभिभावक स्कूल के बाहर पहुंचे और विरोध प्रदर्शन किया। आक्रोशित लोगों ने स्कूल के खिलाफ नारेबाजी भी की। साथ ही स्कूल की तरफ पत्थर फेंके। शिकायत करने वाली छात्राएँ 12-14 साल की हैं, जो 7-9वीं कक्षाओं में पढ़ती हैं। वो कई दिनों से इस तरह की हरकतें कर रहा था।

लडकियों का कहना है कि उन्होंने स्कूल प्रबंधन को भी शिक्षक की हरकतों के बारे में बताया था, लेकिन उनलोगों ने इस मामले को दबा दिया और मामले पर ध्यान नहीं दिया। पुलिस ने आरोपित शिक्षक के विरुद्ध पॉक्सो एक्ट सहित अन्य धाराओं में मामला दर्ज कर लिया है और जांच चल रही है। वो बच्चियों को ‘लव स्टोरी’ पढ़ाता था। साथ ही अपनी हरकतों के बारे में किसी को न बताने की धमकी भी देता था। जब आम लोग प्रदर्शन के लिए स्कूल पहुंचे थे, उस समय वो शिक्षक गायब था।

बाद में पुलिस वहां पर पहुंची और लोगों को समझाया। पुलिस का कहना है कि स्कूल प्रबंधन के खिलाफ भी जांच किया जाएगा। शिक्षक फ़िलहाल सलाखों के पीछे है। एक बच्ची के पिता ने बताया कि बच्ची कुछ दिनों से उदास थी और चिडचिडी हो गई थी। पहले परिजनों ने ध्यान नहीं दिया, लेकिन बाद में बच्ची ने सब बातें बताई तो घर वालों के होश उड गए। स्कूल में बताने पर बच्ची को निकाल देने की धमकी भी दी गई थी।

साथ ही एक पत्र लिखवा कर उस पर उसके हस्ताक्षर ले लिए गए थे। साथ ही घर पर कुछ भी न बताने की धमकी दी गई थी। ये स्कूल पहले भी विवादों में रहा है। यहां एक बच्ची को एक्सपायर्ड दवा खिला दी गई थी। इससे उसे 37 बार उल्टियां हुई थीं और बडी मुश्किल से जान बच पाई थी। ताज़ा मामले में बाकी शिक्षक भी बच्चियों से मामला खत्म करने को कहते थे। कॉन्ग्रेस विधायक महेश परमार भी अभिभाकों के साथ विरोध प्रदर्शन के लिए पहुंचे थे।

संदर्भ : ऑपइंडिया

Related News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *