Menu Close

हिन्दुओं की धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचानेवाले कॉमेडियन वीर दास का शो होगा रद्द करें – हिंदू जनजागृति समिति ने दर्ज कराई शिकायत

बेंगलुरु – कॉमेडियन वीर दास के खिलाफ कर्नाटक में हिंदू जनजागृति समिति ने केस दर्ज कराया है। समिति ने 10 नवंबर को को बेंगलुरु में होने वाले उनके शो को रद्द करने की मांग की है। इसको लेकर समिति की तरफ से व्यालिकावल पुलिस थाने में शिकायत दर्ज कराई गई है।

धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने का आरोप

समिति की ओर से कहा गया कि, वीर दास ने हिंदुओं की धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाई है। समिति ने अपने शिकायती पत्र में कहा, ‘ऐसा पता चला है कि विवादित कॉमेडियन वीर दास बेंगलुरु के मल्लेश्वरम में 10 नवंबर को एक हॉल में कॉमेडी शो कर रहे हैं। इससे पहले उन्होंने वाशिंगटन में महिलाओं, हमारे प्रधानमंत्री और भारत के खिलाफ आपत्तिजनक बयान दिया था। इस संबंध में हमने मुंबई और दिल्ली पुलिस में शिकायत दर्ज कराई थी। आईपीसी की धारा के तहत ये गंभीर अपराध है।’

समिति ने आगे कहा कि, इन सब चीजों को देखते हुए ऐसे विवादित शख्स को बेंगलुरु जैसे सामूदायिक रूप से संवेदनशील इलाके में कार्यक्रम के लिए मंजूरी देना ठीक नहीं है। वो भी ऐसे समय में जब कर्नाटक पहले से ही सामुदायिक घटनाओं के चलते कानून-व्यवस्था संबंधी समस्याओं का सामना कर रहा है। ऐसे कार्यक्रम से कानून-व्यवस्था और बिगड़ सकती है। इसलिए हम मांग करते हैं कि वीर दास के कार्यक्रम को मंजूरी ना मिले।

स्रोत : जागरण

Related News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *