-
महिला ने करीब 65 तोले सोना व कई लाख रुपये नकद भी प्रेमी को दिए थे
-
कुछ प्रॉपर्टी पहले से ही महिला के नाम पर है लेकिन पति के होते हुए उसे बेच नहीं सकती थी
-
देहरादून में पढ रहे बेटों से मिलने के बहाने जाती थी घर से
-
नौकरानी के रिश्तेदार के जरिये आई थी बबलू खान के संपर्क में
गुड़गांव : सेक्टर-22बी में निर्माणाधीन मकान में धर्मेश यादव की हत्या का कारण पति-पत्नी के बीच चल रही अनबन से शुरू हुआ। पुलिस जांच में महिला ने बताया है कि करीब डेढ साल पहले घर में काम करने वाली नौकरानी व पति धर्मेश के बीच अवैध संबंध का उसे शक था। इसे लेकर विवाद शुरू हुआ और उसने नौकरानी को काम से हटवा दिया। फिर नई नौकरानी रखी तो पति से बदला लेने के लिए उसने भी अवैध संबंध बनाने की ठान ली। नई नौकरानी से उसने अपने किसी परिचित से दोस्ती कराने को कहा तो नौकरानी के मोबाइल से ही पहले बार उत्तरप्रदेश के संभल निवासी बबलू खान से बात हुई थी। फिर महिला ने बबलू खान का नंबर ले लिया और उससे कॉल पर बात करने लगी।
40 year old Dharmesh from Gurgaon was shot dead by 2 men on Oct 30
Turns out his wife got #Husbandmurder done to grab property. She was in Love with Bablu Khan to whom she gave 65 tola Gold to commit crime
Wife & Bablu's friend Moinuddin arrested
Bablu Khan fled with ALL GOLD pic.twitter.com/7dqWhINCAm
— Deepika Narayan Bhardwaj (@DeepikaBhardwaj) November 8, 2022
बबलू खान अक्सर आकर महिला से मिलने लगा। वह धीरे-धीरे कर उसे रुपये भी देने लगी। अपने पास रखा करीब 65 तोला सोना के अलावा कई लाख रुपये नकद भी बबलू खान को दे चुकी थी। महिला के दो बेटे देहरादून के नामी विद्यालय में पढते हैं। वह अक्सर बेटों से मिलने देहरादून जाती थी और बबलू खान को भी कॉल कर बुला लेती थी। मामले में गिरफ्तार किए गए मोहम्मद्दीन से पहली बार बबलू ने करीब 6 महीने पहले महिला नीतू को देहरादून में ही मिलवाया था। महिला से मिले रुपयों से बबलू खान ने उत्तरप्रदेश संभल में अपने मकान का निर्माण भी कर लिया। करीब डेढ़ साल से चल रहे अवैध प्रेम प्रसंग के बाद अब वे एक साथ रहना चाहते थे। इसके लिए करीब 1 महीने से प्लॉनिंग शुरू हो गई। महिला ने कहा कि पति को रास्ते से हटा दो तो सारी प्रॉपर्टी मेरे नाम आ जाएगी और फिर मैं तुम्हारे साथ रहने लगूंगी। नीतू दिल्ली के नांगलोई की रहने वाली है और करीब 20 साल पहले धर्मेश से शादी हुई थी।
वारदात से एक दिन पहले बबलू खान व मोहम्मद्दीन दिल्ली आ गए थे। वह कार भी साथ लेकर आए थे। वारदात वाले दिन महिला ने बबलू को कॉल कर बताया कि, धर्मेश आज निर्माणाधीन मकान पर सोने जाएगा और इस साइट की लोकेशन भी उसने बबलू को भेज दी। फिर रात को बबलू खान अपने साथी को लेकर दिल्ली से गुड़गांव आया। गुड़गांव बॉर्डर में प्रवेश करने से पहले दोनों ने कार रोककर अपने मोबाइल की सिम निकालकर रख ली। फिर वारदात कर वे उत्तरप्रदेश के संभल फरार हो गए।
महिला ने पुलिस को गुमराह करने का भी प्रयास किया। पुलिस को पहले से ही शक था कि मृतक साइट पर सो रहा है, ये बात कुछ करीबी लोगों को ही पता हो सकती थी। उसके साथ सो रहे व्यक्ति से सख्ती से पूछताछ में कुछ नहीं निकला तो घरवालों के करीब ही पुलिस की जांच घूमने लगी। फिर साइबर सैल की मदद से जांच आगे बढ़ी तो पुलिस इस थ्योरी पर पहुंची और सोमवार सुबह धर्मेश की तेरहवीं के दिन ही उसकी पत्नी नीतू को भी गिरफ्तार कर लिया गया। पालम विहार क्राइम ब्रांच इंचार्ज इंस्पेक्टर जोगिंद्र ने बताया कि महिला 1 दिन के रिमांड पर है जबकि आरोपी मोहम्मद्दीन को 3 दिन के रिमांड पर लेकर पूछताछ की जा रही है।
स्रोत: नवभारत टाइम्स