चंदगढ (जिला कोल्हापुर) – वक्फ कानून में काँग्रेस सरकार ने वक्फ बोर्ड को अमर्याद अधिकार दिए हैं । यह कानून भले ही ऊपरी तौर से मुसलमानों की धार्मिक संपत्ति संरक्षित करने के लिए दिखाई देता हो; परंतु वास्तव में ‘वक्फ कानून’के माध्यम से हिन्दुओं के घर, दुकान, खेती, भूमि एवं धार्मिक स्थल ही नहीं, अपितु सरकार की संपत्ति भी सहजता से हथियाई जा सकती है । यह देशभर में कानून का दुरुपयोग कर हो रहा ‘लैंड जिहाद’ ही है । यह धार्मिक भेदाभेद करनेवाला, राज्यसंविधानविरोधी काला कानून तुरंत रहित किया जाए, इस मांग के लिए चंदगढ में छत्रपति संभाजी महाराज चौक में ३१ अक्टूबर को हिन्दू राष्ट्र-जागृति आंदोलन किया गया । इस प्रसंग में हिन्दू जनजागृति समिति के श्री. आदित्य शास्त्री ने उपस्थितों का प्रबोधन किया ।
इस प्रसंग में वारकरी संप्रदाय के ह.भ.प. विश्वनाथ पाटील ने भी मनोगत व्यक्त किया । उन्होंने आवाहन करते हुए कहा, ‘‘हिन्दुओं पर होनेवाले अत्याचारों के लिए हिन्दुओं को संगठित होकर उसके विरोध में आवाज उठानी चाहिए !’’ आंदोलन के उपरांत नायब तहसीलदार हेमंत कामत को निवेदन दिया गया । इस आंदोलन में श्रीराम सेना, हिन्दू राष्ट्र सेना, वारकरी संपद्राय, शिवसेना, हिन्दू जनजागृति समिति सहित अन्य हिन्दुत्वनिष्ठ सहभागी हुए थे । इस प्रसंग में यह मांग भी की गई कि इंग्लैंड में शांतिप्रिय हिन्दू समाज के विरोध में झूठे समाचार एवं अफवाहें फैलानेवालों पर कठोर कार्रवाई की जाए ।
कोल्हापुर – इस मांग के लिए कोल्हापुर के जिलाधिकारी कार्यालय में निवेदन दिया गया । यह निवेदन तहसीलदार संतोष कणसे ने स्वीकारा । इस प्रसंग में शिवसेना के उपजिलाप्रमुख श्री. किशोर घाटगे, हिन्दू महासभा के जिलाध्यक्ष श्री. मनोहर सोरप, श्री. देवेंद्र रासकर, श्री. चंद्रकांत बराले, राज्य संगठक श्री. नंदकुमार घोरपडे, प्रदेश समन्वयक श्री. संजय कुलकर्णी, हिन्दुत्वनिष्ठ श्री. बंडा पाटील, शिवसेना उपजिलाप्रमुख श्री. संभाजीराव भोकरे, हिन्दू जनजागृति समिति के श्री. मधुकर नाजरे, श्री. बाबासाहेब भोपळे एवं श्री. शिवानंद स्वामी उपस्थित थे ।