अमरावती – यहां के हिन्दुत्विनष्ठ, इसके साथ ही हिन्दू जनजागृति समिति के शुभचिंतक भारतीय सिंधु सभा के युवा संगठक श्री. प्रकाश सिरवानी ने हिन्दूसंगठन के उद्देश्य से शहर के बडनेरा परिसर में सात दिनों के ‘श्रीमद़्भागवत महापुराण कथा’का आयोजन किया था । इसमें मुख्य कथावाचन श्रीधाम वृंदावन के आचार्य श्री. अनिल मोहन महाराज ने किया । इस माध्यम से बडनेरा परिसर के हिन्दू एकत्र हों एवं उनकी कथा के साथ ही हिन्दू धर्म पर हो रहे आघातों के विषय में विविध प्रकार की जानकारी मिले, इसलिए श्री. सिरवानी ने प्रतिदिन विविध हिन्दुत्वनिष्ठ संगठन, संप्रदाय के संत का कुछ समय के लिए विविध विषयों पर मार्गदर्शन का नियोजन किया ।
कथा के पांचवें दिन हिन्दू जनजागृति समिति की ओर से ‘हलाल सर्टिफिकेट : एक आर्थिक जिहाद’ के विषय में अमरावती जिला समन्वयक श्री. नीलेश टवलारे ने उपस्थित श्रद्धालुओं का मार्गदर्शन किया । हिन्दू जनजागृति समिति प्रणित रणरागिणी शाखा की ओर से स्वसंरक्षण प्रशिक्षण के प्रात्यक्षिक प्रस्तुत किए गए ।
इस अवसर पर आचार्य श्री. अनिल मोहन महाराजजी का समिति की ओर से ‘हलाल जिहाद’ ग्रंथ देकर सम्मानित किया गया । उस समय महाराज बोले, ‘‘हिन्दू जनजागृति समिति उल्लेखनीय एवं आवश्यक विषयों पर कार्य कर रही है । हिन्दूसंगठन के लिए अविरत कार्य करते हुए समिति के साथ मैं सदैव ही कार्य करता रहूंगा । देशभर में मैं कहीं भी रहूं, तब भी हिन्दू धर्म पर होनेवाले आघातों के विषय में बताने का प्रयत्न करता रहूंगा । समिति के कार्य को मेरा आशीर्वाद है ।’’
इस अवसर पर सनातन संस्था की ओर से ग्रंथ एवं सात्त्विक उत्पादों का ३ दिन प्रदर्शन लगाया गया था । भाविकों ने इसका उत्स्फूर्त लाभ लिया ।
क्षणिकाएं
१. बडनेरा के श्री. जय आहुजा ने तीनों दिन ग्रंथप्रदर्शन पर सेवा की । उन्होंने उपस्थितों का ग्रंथों एवं सात्त्विक उत्पादों का महत्त्व बताकर वितरण के लिए प्रयत्न किया ।
२. उपस्थित महिलाओं ने कथा समाप्त होने के पश्चात तुरंत ही स्वसुरक्षा प्रशिक्षणवर्ग आरंभ करने का नियोजन किया ।
३. एक धर्मप्रेमी ने अमरावती के सुप्रसिद्ध कापड (कपडा) बाजार में प्रत्येक माह में एक बार ग्रंथ एवं उत्पादों का प्रदर्शन लगाने की मांग की ।