झारखंड के पश्चिमी सिंहभूम जिले में हिंदूवादी नेता कमल देवगिरी की बाइक सवार हमलावरों ने बम गिराकर सरेआम हत्या कर दी। तनाव को देखते हुए धारा 144 लागू कर दी गई। हिंदूवादी नेता की हत्या के बाद देर रात शव रखकर विरोध प्रदर्शन के दौरान पत्थरबाजी भी हुई। इसके बाद बड़ी संख्या में सुरक्षाबलों की तैनाती कर दी गई है। बता दें कि गिरिराज सेना नाम से हिंदूवादी संगठन चलाने वाले कमल देवगिरी की तीन अज्ञातों ने पेट्रोल बाँब फेंक कर हत्या कर दी थी। बताया जा रहा है कि, वह भाजपा में शामिल होने वाले थे।
Another hindu bombed to death!
Hindu leader Kamal Devagiri murdered in Muzlmn dominated area in Jharkhand
He was riding on a bike when allegedly same DNA terrorists threw a petrol bomb on him
Total silence by Media on this news
No value of hindu lives#HindusUnderAttack pic.twitter.com/3mub1BciiT
— Ritu #सत्यसाधक (@RituRathaur) November 13, 2022
दरअसल आपराधिक घटनाओं की वजह से राज्य की कानून व्यवस्था पर सवाल खड़े होने लगे हैं। ऐसा लगता है जैसे अपराधियों में कानून और पुलिस का डर बिल्कुल समाप्त हो गया है। अपराधी लगातार हिंसक घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं। हर दिन आम से लेकर खास की हत्या हो रही है। हालांकि कुछ मामलों में गिरफ्तारी हो रही है लेकिन फिर भी अपराधिक मामलों में वृद्धि देखने को मिली है।
बताया जा रहा है कि, चक्रधरपुर के युवाओं के बीच गिरिराज सेना के प्रमुख कमल देवगिरी की लोकप्रियता तेजी से बढ़ती जा रही थी। उनके समर्थकों ने बताया कि वह जल्द ही भारतीय जनता पार्टी में भी शामिल होने वाले थे। वहीं कमल की शनिवार की शाम चक्रधरपुर के भारत भवन स्थित सरस्वती शिशु विद्या मंदिर तुलसी भवन के पास बाइक पर सवार तीन अपराधियों ने बोतल बम मार कर हत्या कर दी। घटना को अंजाम देने के बाद अपराधी मौके से फरार हो गए। स्थानीय लोगों ने कमलदेव को तत्काल रेलवे अस्पताल पहुंचाया, जहां जांच के बाद डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
हिंदूवादी नेता की सरेआम हत्या के बाद हिन्दुओं में काफी दहशत देखी गई। चक्रधरपुर की लगभग सभी दुकानें बंद हो गईं। कमल देवगिरी के समर्थकों ने बताया कि शनिवार की देर शाम वह अपने साथी शंकर सिंह के साथ बाइक से रेलवे स्टेशन से लौट रहे थे। इसी बीच भारत भवन स्कूल के पास वह रुके थे, जहां पहले से घात लगाए तीन अपराधियों ने पीछे से उनके सिर पर पेट्रोल बम से हमला कर दिया। लगातार कई बम से हमले किए जाने के कारण उनकी मौत हो गई।
स्रोत : टीवी 9