Menu Close

केंद्र ने प्लेसेस ऑफ वर्शिप एक्ट के लिए सर्वोच्च न्यायालय से मांगा समय, जनवरी के पहले सप्ताह में होगी सुनवाई

प्लेसेस ऑफ वर्शिप एक्ट के खिलाफ दाखिल याचिकाओं पर उत्तर देने के लिए केंद्र सरकार ने एक बार फिर स‍र्वोच्च न्यायालय से समय मांगा है। न्यायालय ने सरकार को 12 दिसंबर तक जवाब दाखिल करने का निर्देश दिया है। मामला जनवरी के पहले हफ्ते में सुना जाएगा। 2020 में दाखिल याचिका पर स‍र्वोच्च न्यायालय ने 12 मार्च 2021 को नोटिस जारी किया था। लेकिन अब तक केंद्र ने कोई स्टैंड नहीं लिया है। इस साल 9 सितंबर को न्यायालय ने केंद्र से 2 हफ्ते में जवाब दाखिल करने को कहा था। लेकिन सरकार की तरफ से पेश सॉलिसीटर जनरल तुषार मेहता ने एक बार फिर समय देने का अनुरोध कर दिया। चीफ जस्टिस डी वाई चंद्रचूड़ की अध्यक्षता वाली बेंच ने इसे स्वीकार कर लिया।

क्या है मामला ?

1991 का प्लेसेस ऑफ वर्शिप एक्ट सभी धार्मिक स्थलों की स्थिति 15 अगस्त 1947 वाली बनाए रखने की बात कहता है। इसे चुनौती देने वाली कई याचिकाएं स‍र्वोच्च न्यायालय में दाखिल हुई हैं। इन याचिकाओं में इस कानून को मौलिक और संवैधानिक अधिकारों के विरुद्ध बताया गया है। कहा गया है कि ये कानून हिंदू, जैन, सिख और बौद्ध समुदाय को अपना अधिकार मांगने से वंचित करता है।

धार्मिक-सांस्कृतिक अधिकार की दलील

स‍र्वोच्च न्यायालय में वकील अश्विनी उपाध्याय के अलावा भाजपा नेता सुब्रमण्यम स्वामी, विश्व भद्र पुजारी पुरोहित महासंघ जैसे कई याचिकाकर्ताओं ने कानून को चुनौती दी है। उन्होंने कहा है कि, किसी भी मसले को न्यायालय तक लेकर आना हर नागरिक का संवैधानिक अधिकार है। लेकिन ‘प्लेसेस ऑफ वर्शिप एक्ट’ नागरिकों को इस अधिकार से वंचित करता है। यह कानून हिंदू, सिख, बौद्ध और जैन समुदाय को अपने उन पवित्र स्थलों पर दावा करने से रोकता है, जिनकी जगह पर जबरन मस्ज़िद, दरगाह या चर्च बना दिए गए थे। ये न सिर्फ न्याय पाने के मौलिक अधिकार का हनन है, बल्कि धार्मिक आधार पर भी भेदभाव है।

स्वामी ने लिया अलग स्टैंड

सुनवाई में भाजपा नेता सुब्रमण्यम स्वामी ने बाकी याचिकाकर्ताओं से अलग बात कही। स्वामी ने कहा, “वो पूरे कानून को चुनौती नहीं दे रहे हैं। उनकी मांग सिर्फ यही है कि जिस तरह इस कानून में अयोध्या मामले को अपवाद रखा गया था। यही छूट 2 और धार्मिक स्थलों (काशी और मथुरा) को दे दी जाए। स्वामी ने कहा उनकी याचिका पर अलग से सुनवाई होनी चाहिए”। इस पर चीफ जस्टिस ने कहा कि अगली सुनवाई में उनकी इस मांग पर विचार किया जाएगा।

जमीयत भी पहुंचा है न्यायालय

सुन्नी मुस्लिम उलेमाओं का संगठन जमीयत उलेमा ए हिंद भी मामले में स‍र्वोच्च न्यायालय पहुंचा है। जमीयत ने कहा है कि, अयोध्या विवाद के फैसले में स‍र्वोच्च न्यायालय यह कह चुका है कि बाकी मामलों में प्लेसेस ऑफ वर्शिप एक्ट का पालन होगा। इसलिए, अब इस कानून को चुनौती देने वाली याचिकाओं पर सुनवाई नहीं होनी चाहिए। इस तरह की सुनवाई से मुस्लिम समुदाय में डर और असुरक्षा का माहौल बनेगा। न्यायालय ने आज कहा कि सरकार का हलफनामा दाखिल होने के बाद जमीयत समेत सभी पक्ष उस पर अपना जवाब दाखिल कर सकते हैं।

स्रोत: abp न्यूज

Related News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *