दुर्ग : वक्फ बोर्ड की संपत्ति के दावों को लेकर देशभर में कई विवाद हुए हैं। ताजा मामला छत्तीसगढ से सामने आया है । राज्य वक्फ बोर्ड ने दुर्ग शहर के नयापारा, कायस्थ पारा, प्रेस कांप्लेक्स, तहसील कार्यालय, पंचशील नगर के विभिन्न खसरा नंबर की सैकडों एकड जमीन पर अपनी स्वामित्व को लेकर दावा किया है ।
वक्फ बोर्ड कोंग्रेस सरकार से मिलकर छत्तीसगढ़ दुर्ग में हिन्दुओ की जमीन पर कब्जे का लीगल जिहाद कर रहा है? pic.twitter.com/Ftry7Vl3Lk
— ??????????? (@Real_Ashutosh30) November 16, 2022
इस पर तहसीलदार दुर्ग की ओर से मंगलवार को दावा आपत्ति मंगाया गया है । दावा आपत्ति करने प्रभावित क्षेत्रों के लोगों के साथ साथ बड़ी संख्या में शहरवासी तहसील कार्यालय पहुंचे हैं । तहसील कार्यालय के भीतर और बाहर बड़ी संख्या में लोगों की भीड़ लगी हुई है । जिसमे महिलाएं भी शामिल है । तहसील कार्यालय के बाहर एक स्टाल भी लगाया गया है । जहां लोगों को दावा आपत्ति के लिए आवेदन पत्र उपलब्ध कराया जा रहा है ।
हिन्दुओं ने की नारेबाजी
जमीन पर वक्फ बोर्ड के आधिपत्य को लेकर मंगाई गई दावा आपत्ति पर लोगों की नाराजगी देखने को मिल रही है । नाराज लोग तहसील कार्यालय परिसर में नारेबाजी भी कर रहे हैं ।
भाजपा नेता हुए सक्रिय
शहर की जमीन पर वक्फ बोर्ड द्वारा अपने आधिपत्य का दावा करने के बाद दुर्ग के भाजपा नेता सक्रिय हो गए हैं । भाजपा नेता भी दावा आपत्ति लगा रहे है और अन्य लोगों से भी करवा रहे है । जिसमें जिला भाजपा महामंत्री ललित चंद्राकर, सुनील साहू, मुकेश बेलचंदन, हिंदू वादी संगठन के लोग भी शामिल हैं।
स्रोत : नई दुनिया