जयपुर : देश को झकझोर देने वाले श्रद्धा वालकर हत्याकांड को लेकर अब राजस्थान के मुख्यमंत्री और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता अशोक गहलोत ने शर्मनाक बयान दिया है। गहलोत ने श्रद्धा हत्याकांड को लेकर कहा है कि, यह एक दुर्घटना है, इसे नाम दे दिया गया है, जुमले कस दिए गए हैं। उन्होंने न्यूज एजेंसी एनएनआई से बातचीत में कहा कि सदियों से अंतर धर्म में शादियां होती आई हैं, यह नई बात तो नहीं है। लेकिन आपने एक कौम को, एक धर्म को निशाना बना दिया है, उसके आधार पर राजनीति हो रही है।
यह (श्रद्धा हत्याकांड) एक दुर्घटना है, इसे नाम दे दिया गया है, जुमले कस दिए गए हैं। सदियों से अंतर धर्म में शादियां होती हैं यह नई बात तो नहीं है। लेकिन आपने एक कौम को एक धर्म को टारगेट बना दिया है, उसके आधार पर राजनीति हो रही है: राजस्थान CM अशोक गहलोत pic.twitter.com/I8CMgp18wC
— NBT Hindi News (@NavbharatTimes) November 21, 2022
मुख्यमंत्री गहलोत ने आगे कहा कि, धर्म के नाम पर, जाति के नाम पर लोगों को इकट्ठा करना हो, संगठित करना और मॉब क्रिएट करना आसान काम है। आग लगाना बड़ाआसान है , आग को बुझाने में वक्त लगता है। आप कोई बिल्डिंग या भवन बनाओ, उसे बनाने में वक्त लगता है। गिराना हो आप गिरा दीजिए आराम से गिर जायेगी।
स्रोत : नवभारत टाइम्स