Menu Close

मध्य प्रदेश – चलती ट्रेन में नमाज पढने का विरोध करने पर पूर्व सैनिक की पिटाई, पेंट्री कार मैनेजर पर पीटने का आरोप

  • टॉयलेट के पास पढ रहे थे नमाज, नहीं जाने दिया
  • मंत्रोच्चार कर नमाज का विरोध करने पर की मारपीट

दिल्ली से विशाखापट्ट्नम जा रही स्वर्ण जयंती एक्सप्रेस में एक रिटायर्ड सैनिक की पिटाई का मामला सामने आया है। घायल पूर्व सैनिक को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। ट्रेन के पैंट्री कार मैनेजर और उसके साथियों पर मारपीट का आरोप है। इस संबंध में मध्य प्रदेश के GRP थाना में मामला दर्ज किया गया है। घटना रविवार (20 नवम्बर 2022) की है।

रिपोर्टों के अनुसार ट्रेन में मंत्रोच्चार करने पर पूर्व सैनिक विलास नाईक की पिटाई की गई। वे ट्रेन में रास्ता घेरकर नमाज पढने के विरोध में मंत्रोच्चार कर रहे थे। उन्होंने दैनिक भास्कर को बताया, “रविवार को कुछ लोग सामूहिक रूप से नमाज पढ़ने के लिए ट्रेन के गलियारे में बैठ गए। तीन बार ऐसा किया गया। मैंने बाथरूम जाने के लिए रास्ता मांगा तो मुझे लौटा दिया।”

पूर्व सैनिक के अनुसार जब वे मंत्रोच्चार करने लगे तो नमाजियों ने उन्हें हटने को कहा। इसी दौरान पैंट्री कार वाले आए और उनके साथ विवाद करने लगे। जब उन्होंने पूछा कि जब नमाज पढ़ी जा सकती है तो मंत्रोच्चार क्यों नहीं हो सकता तो उनके साथ मारपीट करने लगे।

रिपोर्ट के मुताबिक घटना के दिन नाईक दिल्ली के हजरत निजामुद्दीन रेलवे स्टेशन से विशाखापट्ट्नम की यात्रा पर थे। ट्रेन नंबर 12804 के स्पीलर क्लास S- 4 के जिस डिब्बे में वे सवार थे, उसमें कुछ मुस्लिम भी यात्रा कर रहे थे। नाईक का आरोप है कि इसी दौरान ट्रेन के डिब्बे में नमाज़ पढ़ी गई। उनके विरोध का नमाज़ियों पर कोई फर्क पड़ा। विरोध में उन्होंने मंत्रोच्चार शुरू किया तो पैंट्री कार के स्टाफ आ गए। आधे घंटे तक विवाद के बाद मामला हाथापाई तक पहुंच गया। पैंट्री मैनेजर हरवेश श्रीवास्तव ने अपने साथियों को बुला कर नाईक की पिटाई कर दी।

घटना पर सफाई देते हुए पैंट्री मैनेजर ने बताया है कि नाईक ने खुद ही खुद को चोट पहुंचाई। वहीं ट्रेन में यात्रा कर रहे मुजाकिर अहमद ने नमाज़ पढ़ने की बात कबूली है। उसने बताया कि जब नमाज़ पढ़ी जा रही थी तो नाईक टॉयलेट जाने की जिद कर रहे थे। इन सभी को बैतूल स्टेशन की चौकी जीआरपी पर उतार लिया गया। चौकी इंचार्ज एन एस ठाकुर के अनुसार पैंट्री कार के मैनेजर व उनके साथियों के खिलाफ IPC  की धारा 294, 322, 34 के तहत FIR दर्ज कर जांच की जा रही है।

रेल सुरक्षा बल नागपुर डिवीजन के वरिष्ठ मंडल सुरक्षा आयुक्त ने एक प्रेस रिलीज जारी कर घटना की पुष्टि की है। बताया है कि इसके कारण बैतूल रेलवे स्टेशन पर ट्रेन करीब 18 मिनट तक रुकी रही। नाइक की शिकायत पर पैंट्री कार मैनेजर और उसके दो वेंडर पर मामला दर्ज किया गया है। मामले की जांच की जा रही है।

स्रोत : ऑप इंडिया

Related News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *