ज्येष्ठ कृष्ण ३ , कलियुग वर्ष ५११५
शिक्षा निदेशालयकी (डाइरेक्टरेटकी) नींद देरसे खुली !
ऐसे मंडल को केवल विसर्जित करनेसे काम नहीं चलेगा । मंडलके दोषी सदस्योंके नाम `माहितीके अधिकार’ के अंतर्गत मंगाए जाएंगे । इन दोषियोंपर हिंदू राष्ट्रमें अधिनियमके अनुसार कठोर कार्यवाही की जाएगी !
पुणे – शिक्षा निदेशालयद्वारा दसवींके अंग्रेजी माध्यमके इतिहास तथा भूगोलकी पुस्तकमें भारतका मानचित्र पलटनेवाला इतिहास अभ्यास मंडल विसर्जित किया गया है । इस पाठ्यपुस्तकके मानचित्रमें अरुणाचल प्रदेश चीनमें दिखाया गया है, तथा दूसरे मानचित्रमें अंडमान-निकोबार एवं लक्षद्वीप समूह दिखाया ही नहीं है । इस संदर्भमें हिंदू जनजागृति समिति द्वारा महाराष्ट्र तथा कर्नाटक राज्योंमें आंदोलन आरंभ किए गए हैं ।
इस संदर्भमें शिक्षा संचालक सर्जेराव जाधवजीने कहा …
१. चूकोंमें सुधार करने हेतु संस्कारित मानचित्रके स्टीकर तथा अक्षरोंकी त्रुटिका शुद्धीपत्रक पुस्तकके पहले पन्नेपर चिपकाया जाएगा ।
२ अंग्रेजी माध्यमके इतिहासकी तीन लाख पुस्तके छपवाई जा चुकी हैं तथा बालभारतीके पास एक लाख पुस्तके शेष हैं ।
३. बाजार अथवा स्कूलोंको दी गई पुस्तकोंमें स्कूलोंद्वारा आवश्यक परिवर्तन करवा लिए जाएंगे ।
४. विद्यार्थी पुस्तक स्कूल ले जाकर ये परिवर्तन करवा लें । (चूकें दुरुस्त करने हेतु पुन: अच्छे प्रमाणमें मनुष्यबल, पैसे तथा समयका व्यय होगा । इसके अतिरिक्त उचित व्यवस्थापनके अभावमें विद्यार्थियोंको कष्ट होंगे सो अलग । इसकी पूर्ति कौन करेगा ? – संपादक, दैनिक सनातन प्रभात)
५.भविष्यमें ऐसी चूकोंकी पुनरावृत्ति न हो, इस हेतु लिखाई जांचनेके लिए स्वतंत्र व्यवस्था की जाएगी । व्यवस्था इससे पूर्व क्यों नहीं तैयार की गई या मंडल इतने बडे प्रमाणमें चूकें होनेकी प्रतीक्षा कर रहा था ? नियोजनशून्य कारोबार करनेवाला ऐसा शिक्षा मंडल हिंदू राष्ट्रमें नहीं होगा ! – (ऐसीसंपादक, दैनिक सनातन प्रभात)
६. इस हेतु राज्यशासन द्वारा मार्गदर्शन लिया जाएगा । शिक्षा मंडलके संबंधित व्यक्तियोंपर पुलिस कार्यवाही होनेतक शांत नहीं बैठेंगे !
– डॉ. ज्ञानचंद्र पाटिल, ग्राहक पंचायत
ऐसे राष्ट्रप्रेमी सब दूर ही चाहिए !
सांगली (महाराष्ट्र) – भूगोल तथा इतिहासकी पुस्तकोंमें हुई चूकोंके संदर्भमें संबंधित व्यक्तियोंपर वैधानिक कार्यवाही होने हेतु हिंदू जनजागृति समिति द्वारा छेडा गया आंदोलन अत्यंत स्तुत्य तथा उचित है । ग्राहक पंचायत आप लोगोंके साथ है । मैं केवल आवेदन देकर रुकनेवाला नहीं, अपितु चूकोंको उत्तरदायी शिक्षा मंडलसे संबंधित व्यक्तियोंपर पुलिस कार्यवाही होनेतक मैं चुप नहीं बैठुंगा, ऐसी जानकारी ग्राहक पंचायतके डॉ. ज्ञानचंद्र पाटिलजीने दी ।
राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघके श्री. अशोकराव तेलंगजीने भी कहा कि समितिका आंदोलन उचित है तथा इस संदर्भमें वे प्रशासनको पत्र लिखनेवाले हैं ।
स्त्रोत – दैनिक सनातन प्रभात